वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भैठोली गांव में बुधवार की सुबह ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। गांव के ही निवासी 18 वर्षीय आदित्य गौतम और उसका छोटा भाई 16 वर्षीय अंकित गौतम सुबह-सुबह खेत की ओर निकले थे, जहां उन्हें धान की नर्सरी लगानी थी। मगर खेत तक पहुंचने से पहले ही मौत ने दोनों भाइयों को अपने आगोश में ले लिया। महज 300 मीटर की दूरी तय करने के बाद दिलीप कुमार के पुराने कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी और दोनों भाइयों को मलबे में जिंदा दफन कर दिया।
घटना इतनी अचानक और भीषण थी कि जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों भाई दम तोड़ चुके थे। जिस रास्ते से वे बाइक से खेत की ओर जा रहे थे, वहीं पर जर्जर मकान की दीवार का मलबा उनके ऊपर आ गिरा। गांव वालों ने दौड़कर मलबे से निकालने की कोशिश की, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौके पर ही दोनों की मौत की पुष्टि हो गई।
इस दुखद हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतकों के घर पर मातम पसरा है। पिता संतोष कुमार, जो कि वाराणसी के नदेसर में पोस्टमैन के पद पर तैनात हैं, जैसे ही अपने दोनों बेटों की मौत की खबर सुनकर पहुंचे, तो बदहवासी की हालत में उन्हें संभालना मुश्किल हो गया। मां नीलम देवी पर तो जैसे पहाड़ ही टूट पड़ा। रो-रोकर उनकी आंखें सूज गईं, और होश तक जवाब देने लगा।
घर में कुल पांच भाई-बहन हैं। आदित्य सबसे बड़ा था और इंटरमीडिएट का छात्र था। अंकित हाईस्कूल में पढ़ता था। उनसे छोटे दो भाई मोनू (9 वर्ष) और अंश (6 वर्ष) हैं, जबकि बहन आनंदी सबसे छोटी है। इन बच्चों के सिर से दो भाईयों का साया एक साथ उठ जाना पूरे परिवार के लिए ऐसी त्रासदी है, जिसकी भरपाई शायद ही कभी हो सके।
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के साथ ही दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों से बातचीत के दौरान पुलिस ने सांत्वना दी, हालांकि परिवार की तरफ से अब तक किसी के खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
ग्रामीणों ने इस हादसे के बाद प्रशासन से मांग की है कि गांव में पुराने और जर्जर मकानों की पहचान कर उन्हें गिराने या पुनर्निर्माण के आदेश दिए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं। भैठोली गांव आज गम और सन्नाटे के साये में डूबा है, जहां हर कोई इन दो किशोर भाइयों की असामयिक मौत को लेकर शोकाकुल है। दो जिंदगियों के अचानक यूं चले जाने से गांव में सिर्फ एक सवाल गूंज रहा है । काश यह दीवार पहले ही गिरा दी गई होती!
वाराणसी: खेत जा रहे दो सगे भाइयों की दीवार गिरने से दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, खेत जा रहे दो सगे भाइयों की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मौके पर ही मौत, गांव में कोहराम।
Category: accident local news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
