वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भैठोली गांव में बुधवार की सुबह ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। गांव के ही निवासी 18 वर्षीय आदित्य गौतम और उसका छोटा भाई 16 वर्षीय अंकित गौतम सुबह-सुबह खेत की ओर निकले थे, जहां उन्हें धान की नर्सरी लगानी थी। मगर खेत तक पहुंचने से पहले ही मौत ने दोनों भाइयों को अपने आगोश में ले लिया। महज 300 मीटर की दूरी तय करने के बाद दिलीप कुमार के पुराने कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी और दोनों भाइयों को मलबे में जिंदा दफन कर दिया।
घटना इतनी अचानक और भीषण थी कि जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों भाई दम तोड़ चुके थे। जिस रास्ते से वे बाइक से खेत की ओर जा रहे थे, वहीं पर जर्जर मकान की दीवार का मलबा उनके ऊपर आ गिरा। गांव वालों ने दौड़कर मलबे से निकालने की कोशिश की, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौके पर ही दोनों की मौत की पुष्टि हो गई।
इस दुखद हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतकों के घर पर मातम पसरा है। पिता संतोष कुमार, जो कि वाराणसी के नदेसर में पोस्टमैन के पद पर तैनात हैं, जैसे ही अपने दोनों बेटों की मौत की खबर सुनकर पहुंचे, तो बदहवासी की हालत में उन्हें संभालना मुश्किल हो गया। मां नीलम देवी पर तो जैसे पहाड़ ही टूट पड़ा। रो-रोकर उनकी आंखें सूज गईं, और होश तक जवाब देने लगा।
घर में कुल पांच भाई-बहन हैं। आदित्य सबसे बड़ा था और इंटरमीडिएट का छात्र था। अंकित हाईस्कूल में पढ़ता था। उनसे छोटे दो भाई मोनू (9 वर्ष) और अंश (6 वर्ष) हैं, जबकि बहन आनंदी सबसे छोटी है। इन बच्चों के सिर से दो भाईयों का साया एक साथ उठ जाना पूरे परिवार के लिए ऐसी त्रासदी है, जिसकी भरपाई शायद ही कभी हो सके।
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के साथ ही दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों से बातचीत के दौरान पुलिस ने सांत्वना दी, हालांकि परिवार की तरफ से अब तक किसी के खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
ग्रामीणों ने इस हादसे के बाद प्रशासन से मांग की है कि गांव में पुराने और जर्जर मकानों की पहचान कर उन्हें गिराने या पुनर्निर्माण के आदेश दिए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं। भैठोली गांव आज गम और सन्नाटे के साये में डूबा है, जहां हर कोई इन दो किशोर भाइयों की असामयिक मौत को लेकर शोकाकुल है। दो जिंदगियों के अचानक यूं चले जाने से गांव में सिर्फ एक सवाल गूंज रहा है । काश यह दीवार पहले ही गिरा दी गई होती!
वाराणसी: खेत जा रहे दो सगे भाइयों की दीवार गिरने से दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, खेत जा रहे दो सगे भाइयों की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मौके पर ही मौत, गांव में कोहराम।
Category: accident local news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: गंगा के उफान पर प्रशाशन तैयार, पुलिस आयुक्त और मंडलायुक्त ने संभाली कमान
वाराणसी में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 11:16 PM
-
चंदौली: मुगलसराय/VDA ने रात में चोरी-छिपे हो रहे निर्माण को किया सील, मचा हड़कंप
चंदौली के मुगलसराय में विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, बिना नक्शा पास कराए जा रहे 2500 वर्गमीटर के निर्माण को सील कर दिया, पहले नोटिस भी दिया गया था।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 11:07 PM
-
वाराणसी: एक दिवसीय दौरे पर कल आयेंगे सीएम योगी, पुलिस हाई अलर्ट पर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और कमिश्नर ने सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी के निर्देश दिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 10:59 PM
-
वाराणसी: भीटी गांव को ₹31.76 लाख की सड़क परियोजना की मिली सौगात, कैंट विधायक ने किया शिलान्यास
वाराणसी के रामनगर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹31.76 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास किया, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 10:22 PM
-
LUCKNOW NEWS: नगर निगम के बाबू पर रिश्वतखोरी का आरोप, वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप
लखनऊ के नगर निगम जोन-1 में लिपिक मनोज कुमार आनंद पर म्युटेशन फाइल निपटाने के लिए ₹50,000 रिश्वत मांगने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो वायरल होने से निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 09:05 PM
-
वाराणसी: रोहनिया/ नाबालिग को भगाने का आरोपी कुणाल राजभर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी कुणाल राजभर को गिरफ्तार किया, जो 2025 से फरार था, पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 04:37 PM
-
चंदौली: मुगलसराय पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
मुगलसराय पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 11 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ, जो सरकारी भवनों से चुराया गया था।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 04:12 PM
-
वाराणसी: खेत जा रहे दो सगे भाइयों की दीवार गिरने से दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, खेत जा रहे दो सगे भाइयों की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मौके पर ही मौत, गांव में कोहराम।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 03:29 PM
-
वाराणसी: राजघाट पुल पर सेना के जवान से हथियारों के बल पर लूट, ड्यूटी से जा रहे थे घर
वाराणसी के राजघाट पुल पर ऑटो सवार बदमाशों ने सेना के लांस नायक विकास कुमार को हथियार दिखाकर लूटा, जिसमें मोबाइल, पर्स और डेबिट कार्ड शामिल थे, जवान छुट्टी पर घर लौट रहे थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 03:23 PM
-
फर्रूखाबाद: पुलिस चौकी में अपमान के बाद युवक ने दी जान, दो सिपाही सस्पेंड, नेता समेत पांच पर FIR
फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा क्षेत्र में दिलीप नामक युवक ने पुलिस प्रताड़ना और अपमान से तंग आकर आत्महत्या कर ली, परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 03:07 PM