News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में देश के पहले अर्बन रोपवे की बाधाएं दूर, सुरक्षा के उच्चतम मानक

वाराणसी में देश के पहले अर्बन रोपवे की बाधाएं दूर, सुरक्षा के उच्चतम मानक

वाराणसी में देश के पहले अर्बन रोपवे परियोजना की बाधाएं दूर, हर दिन एक लाख लोगों को मिलेगी अत्याधुनिक सुरक्षित यातायात सुविधा।

वाराणसी में देश के पहले अर्बन रोपवे ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट की बाधाएं अब धीरे-धीरे दूर हो रही हैं। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ने बताया कि इस परियोजना में दुनिया की सबसे आधुनिकतम सुरक्षा तकनीक को शामिल किया गया है। इस रोपवे परियोजना से करीब एक लाख नागरिकों को प्रतिदिन यातायात की सुविधा प्राप्त होगी।

गौरतलब है कि गोदौलिया स्टेशन के लिए प्रारंभ में प्रस्तावित स्थान में बदलाव किया गया है। अब यह स्टेशन गिरिजाघर के आगे, चौक से लगभग 20 मीटर पहले बनाया जाएगा। इसके परिणामस्वरूप पहले चार मार्गों के निर्माण की योजना में संशोधन कर केवल दो मार्ग बनाए जाएंगे। रोपवे से कैंट से गोदौलिया तक का सफर अब सिर्फ 16 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

एनएचएलएमएल के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना में सभी यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसमें स्मार्ट तकनीक, इमरजेंसी इवैक्यूएशन प्रक्रिया, रैपिड रिस्पांस प्लान, बैकअप पावर और नियमित रखरखाव जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा, समावेशी डिजाइन अपनाया गया है ताकि सभी आयु और क्षमता वाले लोग सुरक्षित और आसानी से यात्रा कर सकें।

रोपवे परियोजना में 148 मोनोकेबल गोंडोला का उपयोग किया जाएगा। प्रत्येक गोंडोला में दस लोग सफर कर सकेंगे। स्विट्जरलैंड से लगभग 60 गोंडोला पहले ही भारत पहुंच चुके हैं और सुरक्षित स्थानों पर रखे गए हैं। परियोजना का उद्देश्य न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए यात्रा को सरल बनाना है बल्कि वाराणसी के पर्यटन को भी बढ़ावा देना है।

गिरिजाघर स्टेशन का निर्माण अगले महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। भारत माता मंदिर और रथयात्रा मार्ग पर सभी सिविल कार्य पहले ही पूरे हो चुके हैं। हालांकि, कैंट स्टेशन पर निर्माण कार्य का केवल 50 प्रतिशत ही पूरा हुआ है, लेकिन पाइलिंग कार्य ने गति पकड़ ली है।

इस प्रकार, वाराणसी में अर्बन रोपवे ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट की प्रगति से यह स्पष्ट होता है कि शहर के विकास में आधुनिक तकनीक को शामिल किया जा रहा है। यह परियोजना न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए सुविधाजनक होगी बल्कि शहर की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन आकर्षण को संरक्षित करने में भी सहायक साबित होगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS