News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: मदरसे के उर्दू शिक्षक की घर में नृशंस हत्या, खून से लथपथ मिला शव, पुलिस कर रही जांच

वाराणसी: मदरसे के उर्दू शिक्षक की घर में नृशंस हत्या, खून से लथपथ मिला शव, पुलिस कर रही जांच

वाराणसी के बादशाह बाग में मदरसे के उर्दू शिक्षक दानिश रजा की घर में धारदार हथियार से निर्मम हत्या, परिवार था बेखबर।

वाराणसी: शुक्रवार सुबह वाराणसी शहर के बादशाह बाग इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब सरकारी मदरसे के उर्दू शिक्षक का शव उनके ही घर से खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ। मृतक की पहचान 40 वर्षीय दानिश रजा के रूप में हुई है, जो फरोग-ए-उर्दू मदरसे में उर्दू शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।

दानिश रजा का शव घर के निचले हिस्से में उनके कमरे में पड़ा मिला। चारपाई के आसपास खून के धब्बे और दीवारों पर खून के छींटे साफ दिख रहे थे। शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई गहरे वार मौजूद थे, जिससे यह स्पष्ट है कि हमला बेहद बेरहमी और हिंसक तरीके से किया गया। घटना की भयावहता देखकर स्थानीय लोग भी दंग रह गए।

घटना रात में, परिवार था मौजूद
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात वारदात को अंजाम दिया गया। हैरानी की बात यह है कि उस समय मृतक का पूरा परिवार घर पर मौजूद था, लेकिन किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब दानिश का शव खून से सना मिला तो पूरे परिवार और पड़ोस में हड़कंप मच गया।

मृतक अपने माता-पिता, दो भाइयों और चार बहनों वाले संयुक्त परिवार के सबसे छोटे सदस्य थे। उनका बड़ा भाई छत्तीसगढ़ में डॉक्टर है। दानिश पत्नी और अपने दो छोटे बच्चों आठ साल की बेटी और पांच साल के बेटे के साथ घर की निचली मंजिल पर रहते थे। जबकि परिवार के अन्य सदस्य ऊपर की मंजिल पर रहते थे।

पत्नी के बयान पर उठ रहे सवाल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पत्नी का रवैया प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध पाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पत्नी को घटना की जानकारी रात में ही हो गई थी, लेकिन उसने किसी को तुरंत नहीं बताया। सुबह पुलिस पहुंची तो उसके बयान में विरोधाभास पाए गए, जिससे जांच अब उसी दिशा में केंद्रित हो रही है।

सीसीटीवी फुटेज से नहीं मिला कोई सुराग
पुलिस ने घर और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। अब तक किसी अज्ञात व्यक्ति के घर में प्रवेश या निकलने की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं। ऐसे में यह सवाल और गहराता जा रहा है कि आखिर शिक्षक की निर्मम हत्या किसने और कैसे की।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
सिगरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक तौर पर इसे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन घटनास्थल की स्थिति और शरीर पर मिले घाव इस ओर इशारा कर रहे हैं कि यह साफ-साफ हत्या है।

पुलिस अधिकारी बताते हैं कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक टीम की जांच से ही हत्या की असल कहानी सामने आ पाएगी। फिलहाल मृतक की पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

क्षेत्र में दहशत और आक्रोश
इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है। स्थानीय लोग घटना को लेकर सन्न रह गए हैं। मोहल्ले में चर्चा का विषय यही है कि घर में मौजूद होने के बावजूद परिवार को हत्या का पता कैसे नहीं चला। वहीं, शिक्षक की निर्मम हत्या से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।

पुलिस की जांच तेज हो चुकी है और अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर दानिश रजा की हत्या की असली वजह क्या थी और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS