वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हाई फ्लड जोन क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माण को रोकते हुए एक निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत को सील कर दिया है। यह कार्रवाई गुरुवार को लंका थाना क्षेत्र के नगवां वार्ड अंतर्गत छित्तुपुर पंचायत भवन मार्ग पर की गई, जहां बिना अनुमति और चेतावनी के बावजूद रात्रि में चोरी-छिपे निर्माण कार्य जारी था।
जानकारी के अनुसार, रितेश पटेल नामक व्यक्ति द्वारा लगभग 300 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखंड पर जी+3 मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। यह क्षेत्र हाई फ्लड जोन के अंतर्गत आता है, जहां किसी भी प्रकार का स्थायी निर्माण स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित है। प्राधिकरण को निर्माण कार्य की भनक लगते ही नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा के तहत रितेश को पहले ही विधिवत नोटिस थमाया गया था। बावजूद इसके, उन्होंने प्राधिकरण के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए रात्रि के समय गुपचुप तरीके से निर्माण जारी रखा।
विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम को जब इस अवैध गतिविधि की दोबारा सूचना मिली, तो जोनल अभियंता के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर तुरंत निर्माण कार्य को रुकवाया गया। मौके की जांच के बाद पाया गया कि निर्माण कार्य पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध किया जा रहा है। इसके बाद प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए पूरी इमारत को सील कर दिया और उसे पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।
वीडीए अधिकारियों ने बताया कि शहर के संवेदनशील और नियोजित क्षेत्रों में किसी भी तरह का अनाधिकृत निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाई फ्लड जोन जैसे क्षेत्रों में अवैध निर्माण न सिर्फ नगर विकास नियमों का उल्लंघन है, बल्कि लोगों की जान और संपत्ति के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकता है। प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि निर्माणकर्ता भविष्य में इस सील को तोड़ने या निर्माण कार्य पुनः शुरू करने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई और सख्त होगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में रह रहे लोगों और अन्य निर्माणकर्ताओं के लिए भी एक सख्त संदेश गया है कि नगर नियोजन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर अवैध निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी निर्माण कार्य को शुरू करने से पूर्व विधिवत अनुमति प्राप्त करें और निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
वाराणसी: हाई फ्लड जोन में अवैध निर्माण पर VDA की बड़ी कार्रवाई, तीन मंजिला इमारत सील

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने हाई फ्लड जोन क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नगवां वार्ड में बन रही एक तीन मंजिला इमारत को सील कर दिया, निर्माण बिना अनुमति के चल रहा था।
Category: uttar pradesh local news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 सफलतापूर्वक संपन्न
आईआईटी बीएचयू वाराणसी में दो दिवसीय भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 विचारों को प्रोत्साहित करते हुए संपन्न हुआ।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 12:45 PM
-
वाराणसी: रामनगर-सरकारी नौकरी के नाम पर युवती से 5 लाख की ठगी, फर्जी IAS सहित 3 पर FIR
अंबेडकर नगर की युवती को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगे गए, फर्जी आईएएस अधिकारी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:49 PM
-
वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा तीन घंटे कमरे में रही बंद, परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार
वाराणसी के एक प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा को तीन घंटे तक कमरे में बंद किया गया, परिजनों ने पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:28 AM
-
वाराणसी: PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की प्रभुजनों की सेवा, वृद्धजनों को कराया भोजन
वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर अपना घर आश्रम में 600 से अधिक वृद्धजनों को भोजन कराया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:31 PM
-
वाराणसी: BHU के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार और साथियों में शोक की लहर
वाराणसी में BHU के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र ने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:06 PM