वाराणसी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी है। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने हरहुआ चौकी के पास मौजा-मंशापुर क्षेत्र में तीन डुप्लेक्स और एक ऑफिस को सील कर दिया। यह कार्रवाई जोन-1 के अधिकारियों ने 11 सितंबर 2025 को की।
प्राधिकरण के अनुसार यह निर्माण लगभग 700 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के किया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि निर्माणकर्ताओं ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील और पोस्ट के जरिए इन डुप्लेक्स का गलत प्रचार किया। विज्ञापनों में दावा किया गया कि इनका मानचित्र वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है और ये परियोजना रेरा में पंजीकृत है, लेकिन जब अधिकारियों ने जांच की तो यह दावा गलत पाया गया।
जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा और अवर अभियंता रोहित कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर डुप्लेक्स और ऑफिस को सील कर दिया। इसके बाद भवन को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया ताकि भविष्य में किसी तरह का अवैध उपयोग न हो सके।
प्राधिकरण ने इस मामले में स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण का प्रचार-प्रसार और बिक्री किसी भी माध्यम से पूरी तरह प्रतिबंधित है। उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कार्य न करें और न ही ऐसे किसी प्रोजेक्ट में निवेश करें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
वाराणसी: VDA ने अवैध निर्माण पर की बड़ी कार्रवाई, तीन डुप्लेक्स व एक ऑफिस सील

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बिना मानचित्र स्वीकृति के तीन डुप्लेक्स और एक ऑफिस सील किए, फर्जी विज्ञापनों पर भी कार्रवाई।
Category: uttar pradesh varanasi urban development
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
