वाराणसी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी है। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने हरहुआ चौकी के पास मौजा-मंशापुर क्षेत्र में तीन डुप्लेक्स और एक ऑफिस को सील कर दिया। यह कार्रवाई जोन-1 के अधिकारियों ने 11 सितंबर 2025 को की।
प्राधिकरण के अनुसार यह निर्माण लगभग 700 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के किया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि निर्माणकर्ताओं ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील और पोस्ट के जरिए इन डुप्लेक्स का गलत प्रचार किया। विज्ञापनों में दावा किया गया कि इनका मानचित्र वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है और ये परियोजना रेरा में पंजीकृत है, लेकिन जब अधिकारियों ने जांच की तो यह दावा गलत पाया गया।
जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा और अवर अभियंता रोहित कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर डुप्लेक्स और ऑफिस को सील कर दिया। इसके बाद भवन को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया ताकि भविष्य में किसी तरह का अवैध उपयोग न हो सके।
प्राधिकरण ने इस मामले में स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण का प्रचार-प्रसार और बिक्री किसी भी माध्यम से पूरी तरह प्रतिबंधित है। उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कार्य न करें और न ही ऐसे किसी प्रोजेक्ट में निवेश करें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
वाराणसी: VDA ने अवैध निर्माण पर की बड़ी कार्रवाई, तीन डुप्लेक्स व एक ऑफिस सील

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बिना मानचित्र स्वीकृति के तीन डुप्लेक्स और एक ऑफिस सील किए, फर्जी विज्ञापनों पर भी कार्रवाई।
Category: uttar pradesh varanasi urban development
LATEST NEWS
-
वाराणसी के टिकरी में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर चार युवक गंभीर रूप से घायल
वाराणसी के टिकरी में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार युवक गंभीर घायल हो गए, जिनमें दो आईआईटी बीएचयू के छात्र हैं।
BY : Garima Mishra | 12 Sep 2025, 02:31 PM
-
वाराणसी: प्रदूषण फैलाने वाले ईंट भट्ठे को बंद करने का आदेश, ग्रामीणों को मिली राहत
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वाराणसी के चिरईगांव में प्रदूषण फैला रहे ईंट भट्ठे को बंद करने का आदेश दिया, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।
BY : Shriti Chatterjee | 12 Sep 2025, 02:38 PM
-
वाराणसी के कपसेठी में सड़क हादसा, दो युवक घायल, एक ट्रॉमा सेंटर रेफर
वाराणसी के कपसेठी में बाइक फिसलने से दो युवक घायल हुए, एक की हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर भेजा गया जहाँ उसका इलाज जारी है।
BY : Shriti Chatterjee | 12 Sep 2025, 02:26 PM
-
सोनभद्र में हजारों मरीजों को मिली घटिया शुगर दवा, स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल
सोनभद्र के सरकारी अस्पताल में हजारों मरीजों को मानक से नीचे की शुगर दवा दी गई, जिससे उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
BY : Garima Mishra | 12 Sep 2025, 02:21 PM
-
वाराणसी: नशे में धुत सिपाही ने वकील से की अभद्रता, पुलिस विभाग पर उठे सवाल
वाराणसी के पिंडरा में नशे में धुत सिपाही ने एक अधिवक्ता से बदसलूकी की, जिसके बाद अधिवक्ताओं ने उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
BY : Shriti Chatterjee | 12 Sep 2025, 02:19 PM