वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित पीलीकोठी कटेहर निवासी अब्दुल वहीद अंसारी, जो पेशे से बुनकर हैं, साइबर ठगी का शिकार हो गए। शनिवार को उन्होंने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया कि एक साइबर अपराधी ने खुद को एचडीएफसी बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए उनसे संपर्क किया और क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर लंबी बातचीत की। बातचीत के दौरान आरोपी ने काफी भरोसेमंद ढंग से बात करते हुए अब्दुल वहीद को विश्वास में लिया और एक मोबाइल एप्लिकेशन इंस्टॉल करने को कहा। जैसे ही पीड़ित ने बताए गए निर्देशों का पालन कर एप इंस्टॉल किया, उनके फोन का नियंत्रण अज्ञात व्यक्ति के पास चला गया।
फोन हैक होते ही कुछ ही मिनटों में अब्दुल वहीद के एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से दो बार में कुल 1,54,461 रुपये निकाल लिए गए। यह रकम किस माध्यम से और कहां ट्रांसफर की गई, इसका अब तक कोई स्पष्ट विवरण सामने नहीं आया है। ठगी का अहसास होते ही पीड़ित ने तुरंत बैंक को सूचित किया और फिर स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी।
जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि ठग ने सोशल इंजीनियरिंग और तकनीकी माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए पीड़ित के मोबाइल फोन तक पहुंच बनाई और फिर बैंकिंग जानकारी हासिल कर रकम निकाल ली।
थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि बैंक से जुड़ी कोई भी कॉल आने पर किसी को ओटीपी, पासवर्ड या अन्य गोपनीय जानकारी साझा न करें। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति द्वारा बताए गए मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से बचें, चाहे सामने वाला खुद को किसी भी प्रतिष्ठित संस्था का प्रतिनिधि क्यों न बता रहा हो।
घटना के बाद इलाके में साइबर सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है। अब्दुल वहीद जैसे मेहनतकश बुनकर, जिनकी पूरी आय का स्रोत सीमित होता है, उनके साथ इस प्रकार की ठगी न केवल आर्थिक झटका है, बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान करने वाली होती है। वाराणसी में इस तरह की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, और स्थानीय पुलिस व साइबर सेल की भूमिका इन मामलों के समाधान में बेहद अहम हो जाती है।
फिलहाल पुलिस कॉल डिटेल, बैंकिंग ट्रांजैक्शन और मोबाइल फोन डेटा की तकनीकी पड़ताल में जुटी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपित का सुराग लगाया जा सकेगा और पीड़ित को न्याय मिल सकेगा।
वाराणसी: क्रेडिट कार्ड अपग्रेड के झांसे में बुनकर से डेढ़ लाख की ठगी

वाराणसी में एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि बनकर साइबर ठग ने बुनकर अब्दुल वहीद अंसारी से क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर 1.5 लाख रुपये की ठगी की, मामला दर्ज।
Category: crime uttar pradesh news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया 53.77 लाख की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास
वाराणसी के रामनगर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹53.77 लाख की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास किया, जिससे यातायात सुगम होगा और जनजीवन में सुधार आएगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 11:24 PM
-
वाराणसी: अमूल डेयरी में नौकरी के नाम पर ठगी, एक अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी के फूलपुर में अमूल डेयरी में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एक आरोपी अखिलेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोप है कि उसने 17 लोगों से 5.9 लाख रुपये की ठगी की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 08:56 PM
-
वाराणसी: रामनगर/ भूमि सीमांकन विवाद, पुलिस की मौजूदगी में टला टकराव
रामनगर में भूमि सीमांकन को लेकर विवाद गहराया, प्रहलाद शर्मा द्वारा निर्माण कार्य शुरू करने पर पड़ोसी की आपत्ति के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और टकराव टाला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 08:48 PM
-
वाराणसी: टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, 6 शातिर ठग गिरफ्तार
वाराणसी में सिगरा पुलिस ने टप्पेबाजी और ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो यात्रियों को शिकार बनाकर नकदी और कीमती सामान चुराते थे। पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 08:45 PM
-
शाहजहांपुर: शहजादनगर में गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत
शाहजहांपुर के शहजादनगर में फत्तेहपुर गांव के दो सगे भाई, विवेक और वरुण, की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 08:41 PM
-
आजमगढ़: नीलगाय को बचाने में स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, दो युवकों की दर्दनाक मौत
आजमगढ़ में बिंद्रा बाजार-मेहनगर मार्ग पर नीलगाय को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो के पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस जांच कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 08:38 PM
-
वाराणसी: साइबर ठगों ने बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1.10 करोड़,पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी में साइबर क्राइम पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर 1.10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमें मास्टरमाइंड समेत तीन साइबर ठग गिरफ्तार, आरोपियों से नकदी, मोबाइल, सिम कार्ड बरामद।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 08:33 PM
-
VARANASI NEWS : NSG कमांडो बनकर 25 महिलाओं से ठगी, 40 लाख की धोखाधड़ी के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति ने खुद को NSG कमांडो बताकर और फर्जी पहचान पत्र दिखाकर 25 महिलाओं से ठगी की, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 13 Jul 2025, 08:22 PM
-
वाराणसी: BHU अस्पताल में छात्रा की मौत, छात्राओं ने लगाया लापरवाही का आरोप
बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान जम्मू की शोध छात्रा की मौत के बाद छात्राओं ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इमरजेंसी विभाग में धरना प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 08:16 PM
-
वाराणसी: पीएसी आरक्षी ने आम के पेड़ पर लगाई फांसी,पुलिस कर रही है जांच
वाराणसी के कैथी गांव में 20वीं बटालियन पीएसी आज़मगढ़ में तैनात मुख्य आरक्षी सुरेश यादव ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, कारण अज्ञात है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jul 2025, 09:53 AM