वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित पीलीकोठी कटेहर निवासी अब्दुल वहीद अंसारी, जो पेशे से बुनकर हैं, साइबर ठगी का शिकार हो गए। शनिवार को उन्होंने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया कि एक साइबर अपराधी ने खुद को एचडीएफसी बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए उनसे संपर्क किया और क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर लंबी बातचीत की। बातचीत के दौरान आरोपी ने काफी भरोसेमंद ढंग से बात करते हुए अब्दुल वहीद को विश्वास में लिया और एक मोबाइल एप्लिकेशन इंस्टॉल करने को कहा। जैसे ही पीड़ित ने बताए गए निर्देशों का पालन कर एप इंस्टॉल किया, उनके फोन का नियंत्रण अज्ञात व्यक्ति के पास चला गया।
फोन हैक होते ही कुछ ही मिनटों में अब्दुल वहीद के एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से दो बार में कुल 1,54,461 रुपये निकाल लिए गए। यह रकम किस माध्यम से और कहां ट्रांसफर की गई, इसका अब तक कोई स्पष्ट विवरण सामने नहीं आया है। ठगी का अहसास होते ही पीड़ित ने तुरंत बैंक को सूचित किया और फिर स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी।
जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि ठग ने सोशल इंजीनियरिंग और तकनीकी माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए पीड़ित के मोबाइल फोन तक पहुंच बनाई और फिर बैंकिंग जानकारी हासिल कर रकम निकाल ली।
थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि बैंक से जुड़ी कोई भी कॉल आने पर किसी को ओटीपी, पासवर्ड या अन्य गोपनीय जानकारी साझा न करें। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति द्वारा बताए गए मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से बचें, चाहे सामने वाला खुद को किसी भी प्रतिष्ठित संस्था का प्रतिनिधि क्यों न बता रहा हो।
घटना के बाद इलाके में साइबर सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है। अब्दुल वहीद जैसे मेहनतकश बुनकर, जिनकी पूरी आय का स्रोत सीमित होता है, उनके साथ इस प्रकार की ठगी न केवल आर्थिक झटका है, बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान करने वाली होती है। वाराणसी में इस तरह की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, और स्थानीय पुलिस व साइबर सेल की भूमिका इन मामलों के समाधान में बेहद अहम हो जाती है।
फिलहाल पुलिस कॉल डिटेल, बैंकिंग ट्रांजैक्शन और मोबाइल फोन डेटा की तकनीकी पड़ताल में जुटी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपित का सुराग लगाया जा सकेगा और पीड़ित को न्याय मिल सकेगा।
वाराणसी: क्रेडिट कार्ड अपग्रेड के झांसे में बुनकर से डेढ़ लाख की ठगी

वाराणसी में एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि बनकर साइबर ठग ने बुनकर अब्दुल वहीद अंसारी से क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर 1.5 लाख रुपये की ठगी की, मामला दर्ज।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 सफलतापूर्वक संपन्न
आईआईटी बीएचयू वाराणसी में दो दिवसीय भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 विचारों को प्रोत्साहित करते हुए संपन्न हुआ।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 12:45 PM
-
वाराणसी: रामनगर-सरकारी नौकरी के नाम पर युवती से 5 लाख की ठगी, फर्जी IAS सहित 3 पर FIR
अंबेडकर नगर की युवती को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगे गए, फर्जी आईएएस अधिकारी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:49 PM
-
वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा तीन घंटे कमरे में रही बंद, परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार
वाराणसी के एक प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा को तीन घंटे तक कमरे में बंद किया गया, परिजनों ने पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:28 AM
-
वाराणसी: PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की प्रभुजनों की सेवा, वृद्धजनों को कराया भोजन
वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर अपना घर आश्रम में 600 से अधिक वृद्धजनों को भोजन कराया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:31 PM
-
वाराणसी: BHU के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार और साथियों में शोक की लहर
वाराणसी में BHU के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र ने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:06 PM