वाराणसी: जिले की विभिन्न तहसीलों में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उस समय सुर्खियों में आ गया, जब मड़िहान तहसील में अपनी जमीन पर अवैध अतिक्रमण से परेशान एक महिला ने अधिकारियों के सामने भावुक होकर अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले कपड़े पहनकर फरियाद लेकर पहुंची पीड़िता ने जब अपनी बात नहीं सुनी जाती देखी तो कपड़ों के ऊपर पहना स्वेटर उतार दिया और हाथ जोड़कर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने लगी। महिला के इस भावनात्मक विरोध ने वहां मौजूद अधिकारियों और फरियादियों को भी झकझोर दिया।
बेलहरा गांव निवासी मुन्नी देवी ने संपूर्ण समाधान दिवस में बताया कि उसका मायका उसी गांव में है और करीब 15 वर्ष पहले उसने 19 बिस्वा जमीन की विधिवत रजिस्ट्री कराई थी। लगभग 12 वर्ष पूर्व राजस्व टीम द्वारा कराई गई नापी में मौके पर केवल 12 बिस्वा जमीन ही मिली थी। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने उसकी करीब सात बिस्वा जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण करा लिया। तभी से वह न्याय की आस में तहसील और अधिकारियों के चक्कर काट रही है। संपूर्ण समाधान दिवस में पहले उसने शांतिपूर्वक अपनी समस्या रखी, लेकिन जब कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिखी तो वह बैठक के दौरान ही भावुक हो गई और मोदी-योगी के नारे लगाते हुए रोने लगी।
घटना को बिगड़ता देख मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन शिखा भारतीय ने मड़िहान महिला पुलिस की मदद से स्थिति को संभाला और महिला को शांत कराया। इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल सतीश पांडेय ने बताया कि वर्ष 2012 में तत्कालीन लेखपाल द्वारा राजस्व टीम के साथ नापी कराई गई थी, जिसमें साढ़े 12 बिस्वा जमीन मौके पर पाई गई, जबकि साढ़े छह बिस्वा जमीन नहीं मिली। उन्होंने बताया कि नक्शा छोटा होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है और मामले की पुनः जांच की जाएगी।
इसी संपूर्ण समाधान दिवस में जिले भर से कई गंभीर शिकायतें भी सामने आईं। नारायनपुर ब्लाक के धरम्मरपुर गांव निवासी सुबास सिंह ने शिकायत की कि गांव में स्थित नलकूप संख्या 462 का फर्श करीब आठ फीट जमीन में धंस गया है। इसकी जानकारी ट्यूबवेल आपरेटर को भी दी गई, बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने चुनार तहसील में फरियाद सुनते हुए अधिशासी अभियंता नलकूप को तत्काल समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
सदर तहसील में एडीएम नमामि गंगे विजेता की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 81 मामले सामने आए, जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया। जनसुनवाई के दौरान एएसपी सिटी नितेश सिंह, एसडीएम गुलाबचंद्र, तहसीलदार डॉ. विशाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने शेष मामलों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का आश्वासन दिया।
चुनार तहसील में भी अतिक्रमण और सार्वजनिक संसाधनों के दुरुपयोग से जुड़े मामले छाए रहे। रसूलपुर गांव निवासी मुलायम यादव, सुरेश और सुहेल सहित अन्य ग्रामीणों ने शिकायत की कि परसिया गांव में स्थित रास्ते की भूमि पर आसपास के काश्तकारों ने अवैध कब्जा कर लिया है। वहीं चेराकेपुरा गांव निवासी रामललित ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए हैंडपंप में गांव के ही एक व्यक्ति ने समरसेबल लगाकर उसे निजी उपयोग में ले लिया है। यहां कुल 62 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से सात का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को सौंपा गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार ईवेन्द्र सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
लालगंज तहसील परिसर के नवनिर्मित आधुनिक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भी जनसमस्याओं की भरमार रही। एडीएम अजय सिंह की अध्यक्षता में हुई जनसुनवाई में राशन कार्ड में गड़बड़ी, चकमार्ग खाली कराने और विद्युत से जुड़े मामलों की शिकायतें प्रमुख रहीं। रानीबारी गांव निवासी सियाराम ने आरोप लगाया कि गांव के विपक्षियों ने चकमार्ग पर अवैध कब्जा कर लिया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह ने लेखपाल को टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह, तहसीलदार दीक्षा पांडेय सहित तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
मड़िहान तहसील के भावां क्षेत्र में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 मामलों में से पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में रामपुर अतरी गांव निवासी दिव्यांग ओमनारायण तिवारी ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दो गांवों के प्राथमिक विद्यालयों में ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए एमडीएम शेड में घोटाले का आरोप सेक्रेटरी पर लगाया। दिव्यांग फरियादी को देख नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा स्वयं उठकर उनके पास पहुंचे, उन्हें कुर्सी पर बैठाया और पूरे सम्मान के साथ उनकी समस्या सुनी। खंड विकास अधिकारी पटेहरा राजीव शर्मा को तत्काल जांच कराने के निर्देश दिए गए।
जिले की चारों तहसीलों में कुल 266 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से 29 का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस एक बार फिर यह दिखा गया कि जनता आज भी न्याय और समाधान की उम्मीद लेकर प्रशासन के सामने पहुंच रही है, वहीं कुछ मामलों में वर्षों से लंबित समस्याएं लोगों को भावुक और आक्रोशित होने पर मजबूर कर रही हैं। प्रशासन ने सभी शेष मामलों के शीघ्र और निष्पक्ष निस्तारण का भरोसा दिलाया है।
वाराणसी: जमीन कब्जे से परेशान महिला ने कपड़े उतार कर लगाई, न्याय की गुहार

वाराणसी की मड़िहान तहसील में एक महिला ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पीएम मोदी की तस्वीर वाले कपड़े पहनकर भावुक प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगाई।
Category: uttar pradesh varanasi public grievance
LATEST NEWS
-
गोरखपुर: भोजपुरी संगोष्ठी का हुआ सफल आयोजन, भाषा और संस्कृति के संरक्षण पर मंथन
गोरखपुर में आयोजित एक दिवसीय भोजपुरी संगोष्ठी में भाषा व लोकसंस्कृति के संरक्षण पर गहरा मंथन हुआ, कुलपति और मॉरीशस की गायिका ने किया संबोधित।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Dec 2025, 10:09 PM
-
वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर में 44.76 लाख की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर में ₹44.76 लाख की लागत से चार सड़क व जल निकासी परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Dec 2025, 09:15 PM
-
वाराणसी: अजय राय ने कफ सिरप मामले की हाईकोर्ट निगरानी में मांगी जांच , सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में नशीले कफ सिरप प्रकरण को लेकर मोदी-योगी सरकार पर तीखा हमला बोला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Dec 2025, 08:29 PM
-
वाराणसी: जमीन कब्जे से परेशान महिला ने कपड़े उतार कर लगाई, न्याय की गुहार
वाराणसी की मड़िहान तहसील में एक महिला ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पीएम मोदी की तस्वीर वाले कपड़े पहनकर भावुक प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगाई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Dec 2025, 08:23 PM
-
वाराणसी में भ्रष्टाचार पर सख्त प्रहार VDA कर्मचारी विजय कुमार मिश्रा बर्खास्त
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने रिश्वत मांगने व निर्माण ध्वस्त करने की धमकी के आरोप में अपने कर्मचारी विजय कुमार मिश्रा को सेवा से बर्खास्त किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Dec 2025, 12:55 PM
