वाराणसी: दुर्गाकुंड स्थित घसियारी टोला क्षेत्र में प्रस्तावित देसी शराब ठेके के खिलाफ जनाक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। महिलाओं के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों का विरोध लगातार छठवें दिन भी जारी रहा। रविवार को क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतर आईं और ठेके के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि धार्मिक और शैक्षणिक परिवेश वाले इस संवेदनशील क्षेत्र में शराब ठेका किसी भी हाल में मंजूर नहीं है।
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि पहले यह ठेका केवलधाम क्षेत्र में खोला गया था, लेकिन वहां भी विरोध के चलते उसे बंद करना पड़ा। अब प्रशासन उसे घसियारी टोला जैसे घनी आबादी वाले इलाके में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है, जो और भी आपत्तिजनक है। इस मार्ग से न केवल बच्चे और महिलाएं बड़ी संख्या में प्रतिदिन गुजरते हैं, बल्कि यह रास्ता संकट मोचन मंदिर, दुर्गाकुंड मंदिर, मानस मंदिर और त्रिदेव मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों से होकर भी जाता है। ऐसे में किसी भी तरह से इस जगह पर शराब ठेके का खुलना स्वीकार नहीं किया जा सकता।
इस विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। महिला फोर्स के साथ इंस्पेक्टर भेलूपुर भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। हालांकि प्रदर्शनकारी महिलाएं पूरी तरह शांतिपूर्ण लेकिन अपने रुख पर अडिग रहीं। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि ठेके को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और भविष्य में ऐसे किसी कदम से पहले स्थानीय जनभावनाओं का सम्मान किया जाए।
प्रदर्शनकारियों में मदन लाल मौर्या, अंकित राय, रमेश भारती, सरोजा, सोना, रीता भारती, आशा देवी, शुभावती देवी, मुन्नी देवी, चांदनी और अनिता सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ही कोई निर्णय नहीं लिया तो वे आंदोलन को और व्यापक स्वरूप देने के लिए बाध्य होंगी।
स्थानीय महिलाओं का यह संघर्ष अब महज एक ठेके के खिलाफ नहीं बल्कि सामाजिक सुरक्षा, सांस्कृतिक मर्यादाओं और धार्मिक परिवेश की रक्षा का प्रतीक बनता जा रहा है। बढ़ते जनविरोध को देखते हुए प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है कि वह कैसे विकास और स्थानीय भावनाओं के बीच संतुलन बनाए। वहीं दूसरी ओर, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी को लेकर भी लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आबकारी नीतियों के क्रियान्वयन में स्थानीय जनसंवेदनाओं और सामाजिक संरचना को क्यों नजरअंदाज किया जाता है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस विरोध को कितनी गंभीरता से लेता है और इसका क्या समाधान सामने आता है। फिलहाल, घसियारी टोला की महिलाओं का यह आंदोलन लगातार सुर्खियों में है और क्षेत्रीय मुद्दों में एक बड़ा राजनीतिक रंग भी ले सकता है।
वाराणसी: देसी शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं का उग्र प्रदर्शन, छठे दिन भी जारी

वाराणसी के दुर्गाकुंड में शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन छठे दिन भी जारी, निवासियों ने धार्मिक स्थलों के पास ठेका खोलने का विरोध किया, पुलिस बल तैनात।
Category: uttar pradesh local news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 सफलतापूर्वक संपन्न
आईआईटी बीएचयू वाराणसी में दो दिवसीय भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 विचारों को प्रोत्साहित करते हुए संपन्न हुआ।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 12:45 PM
-
वाराणसी: रामनगर-सरकारी नौकरी के नाम पर युवती से 5 लाख की ठगी, फर्जी IAS सहित 3 पर FIR
अंबेडकर नगर की युवती को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगे गए, फर्जी आईएएस अधिकारी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:49 PM
-
वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा तीन घंटे कमरे में रही बंद, परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार
वाराणसी के एक प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा को तीन घंटे तक कमरे में बंद किया गया, परिजनों ने पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:28 AM
-
वाराणसी: PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की प्रभुजनों की सेवा, वृद्धजनों को कराया भोजन
वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर अपना घर आश्रम में 600 से अधिक वृद्धजनों को भोजन कराया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:31 PM
-
वाराणसी: BHU के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार और साथियों में शोक की लहर
वाराणसी में BHU के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र ने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:06 PM