वाराणसी: सारनाथ क्षेत्र के आशापुर फ्लाईओवर की ढलान के पास सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 21 वर्षीय युवक राहुल गौतम की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और गुस्साए परिजनों ने उस युवक की पिटाई कर दी, जिसके साथ राहुल मौके पर गया था। बाद में आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मृतक राहुल, मूल रूप से चौबेपुर थाना क्षेत्र के ऊक्थी जाल्हुपुर गांव का निवासी था, लेकिन वह इन दिनों सारनाथ के मवईयां क्षेत्र में अपने मामा के घर रहकर पानी की बोतलें बेचने का काम कर रहा था। सोमवार सुबह राहुल के पड़ोसी और जानकार युवक आकाश यादव, जो आशापुर चौराहे पर एक बिजली की दुकान पर काम करता है, उसे अपने साथ ऑटो से बरईपुर स्थित प्रकाश जायसवाल के मकान पर प्लाई लोड करने के लिए ले गया था। काम पूरा होने के बाद दोनों युवक बाहर निकलकर थोड़ी देर रुके। इस दौरान राहुल ने आकाश से खैनी ली और सेवन के बाद पास के एक खाली प्लॉट में लघुशंका के लिए चला गया।
इसी दौरान प्लॉट में खड़े एक बिजली के पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से राहुल गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा इतना भीषण था कि वह मौके पर ही अचेत हो गया। घटना के बाद आकाश घबरा गया और बिना किसी को कुछ बताए राहुल को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान राहुल के परिजन हादसे की सूचना से पूरी तरह अनजान थे, लेकिन जब उन्हें इसकी जानकारी मिली और यह पता चला कि आकाश ने यह सब छिपाया था, तो उनका ग़ुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आकाश को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के बाद सड़क किनारे घरों में रहने वाले स्थानीय लोगों और परिजनों की भीड़ जुट गई। कुछ समय के लिए आशापुर-पहड़िया मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ और जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सारनाथ पुलिस ने भीड़ को हटाकर रास्ता खाली कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
राहुल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके निधन की खबर मिलते ही पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां गिरजा देवी बेटे के शव से लिपटकर बार-बार बेसुध हो जा रही थीं। उन्होंने बिलखते हुए कहा, "हमार दुलरुआ अब के आई... सबसे पहिले हमरे लगे आवत रहलन... अब हम का करीं..." वहीं, बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था, घर का माहौल पूरी तरह शोकाकुल हो गया।
सारनाथ थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक का मूल निवास चौबेपुर क्षेत्र के ऊक्थी जाल्हुपुर में है और वह वर्तमान में मवईयां में अपने मामा उद्यम गौतम के घर रहकर काम करता था। घटना के संबंध में मृतक के मामा की ओर से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में करंट से मौत की बात सामने आई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर स्थिति और स्पष्ट होगी।
यह दर्दनाक घटना न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि बिजली से जुड़े खुले खतरों और लापरवाही को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से ऐसी लचर व्यवस्था के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।
वाराणसी: करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

वाराणसी के आशापुर फ्लाईओवर के पास सोमवार सुबह करंट लगने से 21 वर्षीय राहुल गौतम की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने मौके पर मौजूद युवक की पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर से प्रतिनिधिमंडल की मध्यप्रदेश यात्रा, मुख्यमंत्री मोहन यादव से हुई सार्थक वार्ता
वाराणसी के औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम मोहन यादव से मिलकर नवंबर में इन्वेस्टर मीट और प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 10:30 PM
-
काशी में पर्यटन मंत्रालय की कार्यशाला संपन्न, धार्मिक पर्यटन से आर्थिक मजबूती का दावा
वाराणसी में पर्यटन मंत्रालय द्वारा होटल-होमस्टे मालिकों के लिए आतिथ्य प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:36 PM
-
वाराणसी: पुलिस से विवाद के बाद वकील पहुंचे अदालत, 50 अज्ञात पुलिसकर्मियों पर शिकायत
वाराणसी में वकील-पुलिस विवाद गहराया, अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की अपील की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:31 PM
-
वाराणसी: रामनगर में बनेगा देश का पहला मैदानी शिप रिपेयरिंग सेंटर, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
वाराणसी के रामनगर में देश का पहला मैदानी शिप रिपेयरिंग सेंटर बनेगा, पीएम मोदी गुजरात से करेंगे शिलान्यास, इससे स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:28 PM
-
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसंपर्क कार्यालय में की जनसुनवाई, नागरिकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 08:35 PM