News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: युवक के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 66 हजार, पुलिस जांच शुरू

वाराणसी: युवक के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 66 हजार, पुलिस जांच शुरू

वाराणसी में नीरज कुमार साइबर ठगी का शिकार हुए, बिना ओटीपी साझा किए खाते से 66 हजार रुपये निकाले गए; पुलिस जांच में जुटी।

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के करोमा गांव निवासी नीरज कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए। उनके बैंक खाते से अचानक 66,049 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने न तो कोई ओटीपी साझा किया और न ही किसी लिंक पर क्लिक किया, फिर भी उनके खाते से रकम चार बार में कट गई। इस मामले में नीरज ने बड़ागांव थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।

घटना 16 अक्टूबर की रात करीब 11:28 बजे की है। नीरज के मोबाइल पर पहले BHIM UPI रजिस्ट्रेशन से जुड़ा मैसेज आया, उसके तुरंत बाद “Forgot Passcode” का ओटीपी भी प्राप्त हुआ। नीरज ने बताया कि उन्होंने कोई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं की थी। कुछ मिनटों के भीतर ही उनके खाते से चार बार में कुल 66,049 रुपये की निकासी हो गई।

अगले दिन उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, शाखा हरहुआ को घटना की जानकारी दी। बैंक अधिकारियों ने सभी ट्रांजेक्शन को संदिग्ध मानते हुए उनका खाता तत्काल फ्रीज कर दिया। बैंक ने एक UPI टिकट आईडी जारी कर उन्हें साइबर क्राइम शाखा और स्थानीय पुलिस थाने से संपर्क करने की सलाह दी।

पीड़ित नीरज ने पुलिस से मांग की है कि ठगी की इस वारदात की गहराई से जांच की जाए और उनकी राशि जल्द वापस दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी जानकारी साझा किए पैसे कट जाना यह दर्शाता है कि साइबर अपराधी अब नए और जटिल तरीके अपनाने लगे हैं।

बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि नीरज कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस साइबर क्राइम शाखा की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पैसा किस खाते या माध्यम से ट्रांसफर हुआ। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ओटीपी पर प्रतिक्रिया न दें और ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS