चंदौली: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। इसी सतर्कता का परिणाम रहा कि शनिवार की शाम पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। जांच के दौरान टीम ने एक युवक को 11 किलो से अधिक चांदी के जेवर और 35 हजार रुपये नकद के साथ पकड़ लिया। बरामद आभूषणों की अनुमानित कीमत 6.44 लाख रुपये आंकी गई है। युवक के पास से किसी भी प्रकार का दस्तावेज न मिलने पर मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया।
आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा और तस्करी पर रोकथाम के लिए स्टेशन परिसर में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान शाम करीब पांच बजे फुटओवर ब्रिज पर एक संदिग्ध युवक को काले रंग के बैग के साथ देखा गया। तलाशी लेने पर बैग में भारी मात्रा में सफेद धातु की पायलें मिलीं। उसे तत्काल आरपीएफ पोस्ट ले जाकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक कुमार निवासी जनकपुर, मानपुर, सालधा लॉज, एल्यूमिनियम फैक्ट्री, थाना मुफसिल, गया (बिहार) बताया। बैग की गहन जांच करने पर चार बड़े और दो छोटे पैकेट मिले जिनमें चांदी के आभूषण रखे थे। जब टीम ने कागजात मांगे तो दीपक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
इसके बाद मामले की जानकारी आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। सूचना मिलते ही सहायक आयकर निदेशक उत्सव पांडेय, आयकर अधिकारी राजेश कुमार और मूल्यांकन कर्ता गिरधर गोपाल मौके पर पहुंचे। जांच में सभी जेवर चांदी के पाए गए, जिनका कुल वजन 11.013 किलो निकला। बाजार मूल्यांकन के अनुसार इसकी कीमत 6,44,260 रुपये आंकी गई। तलाशी में दीपक की जेब से 500 रुपये के 70 नोट यानी 35 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए।
आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों के समय तस्करी व अवैध गतिविधियों की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बरामद चांदी, नकदी और आरोपी दीपक कुमार को आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग की टीम अपने साथ ले गई है। विभाग अब यह जांच करेगा कि इतनी बड़ी मात्रा में चांदी कहां से लाई गई और किसे पहुंचाई जानी थी।
यह कार्रवाई न केवल सुरक्षा जांच की सफलता को दर्शाती है बल्कि यह भी बताती है कि अवैध कारोबारियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद इस पूरे मामले की असली परतें खुलने की संभावना है।
चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर युवक से 11 किलो चांदी व नकद हुआ बरामद, आयकर विभाग कर रही पड़ताल

चंदौली में स्वतंत्रता दिवस से पहले डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने 11 किलो चांदी और ₹35000 के साथ एक युवक को पकड़ा, आयकर विभाग को सौंपा मामला।
Category: uttar pradesh chandauli crime
LATEST NEWS
-
NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया
एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया, चुनाव जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहे हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Aug 2025, 08:17 PM
-
भदोही: आरक्षी पर यौन शोषण, धोखाधड़ी और प्रताड़ना का आरोप, चार पर मुकदमा दर्ज
भदोही के आरक्षी हारिश वासे खान पर शादी का झांसा दे दहेज मांगने और शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना का गंभीर मुकदमा दर्ज किया गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Aug 2025, 08:03 PM
-
चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर युवक से 11 किलो चांदी व नकद हुआ बरामद, आयकर विभाग कर रही पड़ताल
चंदौली में स्वतंत्रता दिवस से पहले डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने 11 किलो चांदी और ₹35000 के साथ एक युवक को पकड़ा, आयकर विभाग को सौंपा मामला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Aug 2025, 06:51 PM
-
वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से एलएमजी का मिला बट, पुलिस कर रही जांच
वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से लाइट मशीन गन का बट बरामद होने से सुरक्षा में हड़कंप मच गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Aug 2025, 06:49 PM
-
आजमगढ़: दबंगों ने गिराया भाजपा नेता का घर, वीडियो वायरल होने से बवाल
आजमगढ़ में भाजपा नेता के घर को दबंगों ने भूमाफिया विवाद में गिराया, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Aug 2025, 06:47 PM