वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक से आए हमलावरों ने एक युवक पर खुलेआम गोलियां बरसा दीं। घटना रिंग रोड फेज 2 के पास बभनपुरा गांव की है। हमलावरों ने फिल्मी अंदाज में युवक को घेरकर पुरानी रंजिश की याद दिलाई और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां युवक गौरव सिंह के पेट और पीठ में लगीं, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों हमलावर उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने घायल गौरव को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि उसकी हालत बेहद नाजुक है और ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। देर रात डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस टीमों को हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के निर्देश दिए। वहीं एसीपी सारनाथ विजय प्रताप और चौबेपुर थानाध्यक्ष अजीत वर्मा समेत कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
गौरव सिंह के परिजनों ने आरोप लगाया कि इस घटना को अंकित सिंह और उसके साथियों ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि गौरव और हमलावरों के बीच पुरानी दोस्ती थी लेकिन आपसी विवाद और रंजिश के चलते संबंध खराब हो गए थे। प्रारंभिक जांच में भी पुलिस ने इसी रंजिश को हमले की वजह माना है।
डीसीपी प्रमोद कुमार ने कहा कि पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की लोकेशन और भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है लेकिन पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
परिजनों और ग्रामीणों ने गोलीकांड की निंदा की और कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान इस तरह की घटना प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। घायल गौरव का ऑपरेशन जारी है और डॉक्टरों का कहना है कि हालत बेहद गंभीर है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
वाराणसी के चौबेपुर में युवक को ताबड़तोड़ गोलियां मारीं, पुरानी रंजिश में हमला

वाराणसी के चौबेपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को बदमाशों ने गोली मारी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
