News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

अलीगढ़: महिला कांस्टेबल हेमलता की संदिग्ध मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

अलीगढ़: महिला कांस्टेबल हेमलता की संदिग्ध मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

अलीगढ़ में तैनात महिला कांस्टेबल हेमलता का फंदे से लटका शव मिला, परिवार ने इसे आत्महत्या नहीं, हत्या बताया है।

आगरा: अलीगढ़ में फंदे से लटकता शव मिलने के बाद चर्चा में आई महिला कांस्टेबल हेमलता का अंतिम संस्कार रविवार सुबह उनके पैतृक गांव बैमन, किरावली में किया गया। 28 वर्ष की हेमलता 2016 बैच की पुलिसकर्मी थीं और रोरावर थाने में तैनात थीं। उनकी मौत को लेकर परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है, जिसे सुसाइड का रूप देने की कोशिश की गई है।

हेमलता अलीगढ़ के बन्नादेवी इलाके में किराए के मकान में रहती थीं। शनिवार दोपहर उनके कमरे में फंदे से लटका शव मिला, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद परिजन शव को लेकर आगरा पहुंचे जहां गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पूरे गांव में दुख और अविश्वास का माहौल है।

हेमलता के बड़े भाई उपेंद्र ने आरोप लगाया कि उनकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती थी। उन्होंने बताया कि जिस स्थिति में शव मिला उससे साफ है कि यह योजना बनाकर की गई हत्या है। भाई के अनुसार रस्सी का एक सिरा छत के जाल में बंधा था जबकि दूसरा सिरा गले में। हेमलता पैरों को आगे करके जमीन पर बैठी मुद्रा में पाई गईं, जो आत्महत्या से मेल नहीं खाती।

भाई ने कहा कि घटना से कुछ देर पहले हेमलता ने घर पर फोन किया था। दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने पिता से बात की और बताया कि उन्हें चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए एक दिन की छुट्टी मिल गई है। उन्होंने कहा था कि वे लगभग 15 मिनट में आगरा के लिए निकलेंगी। बातचीत में कोई असामान्य बात नहीं थी और न ही ऐसा कोई संकेत था कि वे कुछ गलत कदम उठाएंगी।

हेमलता के भाई ने यह भी दावा किया कि उनकी मौत से पहले उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप स्टेटस लगाया गया, लेकिन इसे भी संदिग्ध बताया। उनका आरोप है कि किसी ने हत्या करने के बाद मोबाइल को उनके फिंगरप्रिंट से अनलॉक करके स्टेटस लगाया और फिर सुसाइड जैसा दृश्य तैयार किया गया। परिवार का कहना है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और वे हत्या की तहरीर देने जा रहे हैं।

परिवार ने यह भी बताया कि हेमलता अपनी चचेरी बहन की शादी को लेकर उत्साहित थीं। वे सोमवार को वापस ड्यूटी पर लौटने वाली थीं। वह एसआई बनने की तैयारी कर रही थीं और परीक्षा का फार्म भी भर चुकी थीं। परिवार ने कहा कि शादी को लेकर किसी प्रकार का दबाव नहीं था और हेमलता घर की लाडली थीं।

परिजनों की आशंकाओं और आरोपों के बीच पुलिस इस मामले को शुरुआती रूप से आत्महत्या बता रही है, लेकिन बढ़ते सवालों के चलते अब जांच गंभीर हो गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS