श्री काशी विश्वनाथ धाम का प्रांगण उस समय अलौकिक ऊर्जा से भर उठा जब हर हर महादेव के गगनभेदी जयघोष के बीच नागपुर स्थित शिवगर्जना बहुउद्देशीय संस्था ढोल ताशा और ध्वज पथक के लगभग सत्तर सदस्यीय दल ने अपनी विशेष प्रस्तुति देकर धाम में शिवांजलि अर्पित की। पारंपरिक ढोल ताशा की थापों से बना अद्भुत संगीत पूरे परिसर में इस तरह गूंजा कि वहां मौजूद श्रद्धालु कुछ ही क्षण में शिवभक्ति में पूर्ण रूप से डूब गए। इस प्रस्तुति की सबसे खास बात यह रही कि अनुभवी कलाकारों के साथ बहुत कम उम्र के बच्चे भी बराबरी के उत्साह और कौशल के साथ ढोल ताशा बजाते दिखाई दिए। बच्चों की ऊर्जा और क्षमता ने पूरा वातावरण और अधिक प्राणवान बना दिया और यह क्षण श्रद्धालुओं के लिए एक अनूठा आध्यात्मिक अनुभव बन गया। परंपरा, भक्ति और अनुशासन का यह ताल मेल देखने वालों को भावविभोर कर गया और कई श्रद्धालुओं ने इसे ऐसा क्षण बताया जिसे शब्दों में व्यक्त करना आसान नहीं।
इस आयोजन का संबंध महेश चन्द्रकान्त रेखे द्वारा स्थापित वेदपाठशाला की तप पूर्ति वर्ष स्मृति से था। उनके सुपुत्र देवव्रत महेश रेखे ने मात्र उन्नीस वर्ष की आयु में काशी के इतिहास में पहली बार जटिल विधि दण्डक्रम पारायण किया जो गुरु शिष्य परंपरा के अनूठे समर्पण और साधना का प्रतीक माना जा रहा है। आयोजन के समापन दिवस पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में एक भव्य सांस्कृतिक और संगीतमय उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने कला और आध्यात्मिकता के इस अनोखे संगम का पूरा आनंद लिया। ढोल ताशा की गूंज पर कई लोग स्वतः ही थिरकने लगे और हर थाप पर हर हर महादेव के स्वर गूंजने लगे। श्रद्धालुओं ने कहा कि यह प्रस्तुति मानो शिव तत्व की वास्तविक अनुभूति करा रही थी क्योंकि पूरे वातावरण में एक दिव्यता और आनंद का प्रवाह महसूस किया जा सकता था।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने कहा कि नागपुर से आए शिवगर्जना संस्था के कलाकारों ने धाम में अविस्मरणीय माहौल बनाया। उनका कहना था कि यह प्रस्तुति केवल सांस्कृतिक आयोजन नहीं बल्कि श्रद्धा और भक्ति की एक जीवंत अभिव्यक्ति है। उन्होंने छोटे बच्चों की सहभागिता और अनुशासन की विशेष सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन काशी की आध्यात्मिक पहचान को और विस्तृत रूप में सामने लाते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी खुशी से यह स्पष्ट था कि यह प्रस्तुति धाम में आने वाले लोगों के लिए यादगार बन गई और इसका प्रभाव लंबे समय तक महसूस किया जाएगा।
काशी विश्वनाथ धाम में नागपुर के शिवगर्जना दल ने ढोल ताशा से दी शिवांजलि

नागपुर के शिवगर्जना संस्था ने काशी विश्वनाथ धाम में ढोल ताशा की विशेष प्रस्तुति से शिवांजलि दी, श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
Category: uttar pradesh varanasi religious
LATEST NEWS
-
वाराणसी: गंगा की धाराओं के बीच खेती के लिए किसानों ने बनाई जुगाड़ नाव, पार ले जा रहे ट्रैक्टर
वाराणसी के समैचारीपुर चितार गांव के किसानों ने गंगा की दो धाराओं के बीच खेती के लिए सामूहिक प्रयास से एक मजबूत जुगाड़ नाव तैयार की है, जिससे वे ट्रैक्टर व भारी सामान पार ले जा रहे हैं।
BY : Garima Mishra | 01 Dec 2025, 12:26 PM
-
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा का नया हाईटेक प्रदेश कार्यालय, 200 करोड़ की लागत से बनेगा
लखनऊ में 200 करोड़ की लागत से भाजपा का नया अत्याधुनिक प्रदेश कार्यालय बनेगा, सीएम योगी ने डिजाइन का अवलोकन कर सुरक्षा व डिजिटल सुविधाओं के निर्देश दिए।
BY : Tanishka upadhyay | 01 Dec 2025, 12:22 PM
-
दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच हुई तेज, NIA टीम लखनऊ पहुंची, वाराणसी में अफगानी नागरिक पकड़ा गया
दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच हुई तेज, NIA टीम लखनऊ में पहुंची, वहीं वाराणसी में बिना दस्तावेज अफगानी नागरिक पकड़ा गया।
BY : Shriti Chatterjee | 01 Dec 2025, 12:07 PM
-
काशी विश्वनाथ धाम में नागपुर के शिवगर्जना दल ने ढोल ताशा से दी शिवांजलि
नागपुर के शिवगर्जना संस्था ने काशी विश्वनाथ धाम में ढोल ताशा की विशेष प्रस्तुति से शिवांजलि दी, श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
BY : Palak Yadav | 01 Dec 2025, 11:54 AM
-
अलीगढ़: महिला कांस्टेबल हेमलता की संदिग्ध मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
अलीगढ़ में तैनात महिला कांस्टेबल हेमलता का फंदे से लटका शव मिला, परिवार ने इसे आत्महत्या नहीं, हत्या बताया है।
BY : Garima Mishra | 01 Dec 2025, 11:46 AM
