वाराणसी एअर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई फ्लाइट में बम की सूचना, आपात लैंडिंग

मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की सूचना पर आपात लैंडिंग हुई, सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Thu, 13 Nov 2025 10:27:16 - By : Palak Yadav

मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बुधवार दोपहर उस समय आपात स्थिति में वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा जब विमान में बम होने की सूचना मिली। यह अलर्ट फ्लाइट के एक क्रू मेंबर ने कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दिया, जिसके बाद मौके पर सुरक्षा प्रोटोकॉल तत्काल लागू किया गया।

फ्लाइट IX 10023 दोपहर 3 बजकर 38 मिनट पर वाराणसी की तरफ बढ़ रही थी। जैसे ही यह वाराणसी की हवाई सीमा के पास पहुंची, कोलकाता ATC ने सूचना दी कि विमान में बम होने की आशंका है। एयरपोर्ट प्रशासन ने 4 बजकर 18 मिनट पर इमरजेंसी घोषित कर विमान को सुरक्षित उतारने के निर्देश दिए।

विमान में कुल 182 यात्री और क्रू सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद विमान को टर्मिनल 1 के पास निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में खड़ा कर दिया गया। यात्रियों को सामान सहित स्कैनर से गुजारा गया और उन्हें अराइवल लाउंज में ले जाया गया। जिन यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट थी, उन्हें टर्मिनल के भीतर रोका गया, बाकी को बाहर भेज दिया गया।

जांच के दौरान विमान के शौचालय में एक टिश्यू पेपर मिला, जिस पर अंग्रेजी में लिखा था, BOMB गुड बाय। यही वह संदेश था जिसने पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा दिया। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया और विमान के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया।

CISF, ATS, STF, IB, LIU और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और विमान की गहन जांच शुरू की। डॉग स्क्वॉड के साथ किए गए सर्च ऑपरेशन में अब तक कोई भी विस्फोटक वस्तु नहीं मिली है। विमान और यात्रियों के सामान की दोबारा जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस धमकी के स्रोत की जांच शुरू कर दी है।

एक यात्री रीता सिंह ने बताया कि विमान में किसी को भी उड़ान के दौरान इस धमकी की जानकारी नहीं दी गई। लैंडिंग के बाद जब यात्रियों से बैग दूर रखने और दूरी बनाए रखने को कहा गया तब सभी को हालात की गंभीरता का अंदाजा हुआ। उन्होंने कहा कि फ्लाइट कैप्टन और स्टाफ ने बहुत संयम से स्थिति संभाली।

इसके अलावा, बुधवार दोपहर इंडिगो एयरलाइंस को भी एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। जांच के बाद यह ईमेल फर्जी पाया गया।

दिल्ली में दो दिन पहले हुए ब्लास्ट के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 12 लोगों की मौत हुई थी। जांच में सामने आया है कि आरोपियों का मकसद देशभर में बड़े पैमाने पर हमले करने का था, जिसमें कई धार्मिक स्थल, प्रमुख बाजार और सरकारी संस्थान शामिल थे।

वाराणसी एयरपोर्ट पर मिली इस धमकी को भी उसी पृष्ठभूमि में गंभीर माना जा रहा है। जांच टीमें यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बाथरूम में मिला संदेश मजाक, गुमराह करने की कोशिश या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है।

विश्व मधुमेह दिवस: भारत में बढ़ रही डायबिटीज महामारी, विशेषज्ञ बोले- डरें नहीं, नियंत्रित करें

लखनऊ में जनजाति भागीदारी उत्सव शुरू, सीएम योगी ने जनजातीय समाज का किया सम्मान

वाराणसी: रामनगर में गंगा स्नान करने गए दो किशोर डूबे, आधे घंटे बाद शव मिले

कानपुर में दवा गोदामों पर छापेमारी, कोडीन युक्त सीरप और नशीली दवाओं का अवैध भंडार मिला

दिल्ली कार बम धमाका जांच में नया मोड़, उमर मोहम्मद मस्जिद के CCTV में दिखा