वाराणसी दाल मंडी चौड़ीकरण पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, पीएम मोदी को भेजा पत्र

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर विस्तार पर दाल मंडी चौड़ीकरण योजना को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखकर विस्थापन पर आपत्ति जताई है।

Thu, 13 Nov 2025 10:50:55 - By : Palak Yadav

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर विस्तार योजना को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है। उन्होंने दावा किया है कि वाराणसी के दाल मंडी क्षेत्र में गलियों को 8 फीट से 23 फीट तक चौड़ा करने की योजना स्थानीय लोगों के लिए भारी परेशानी पैदा कर रही है। उनके अनुसार इस प्रस्तावित चौड़ीकरण से हजारों दुकानदारों और निवासियों पर जबरन विस्थापन का खतरा बन गया है। कई परिवार और कारोबारी लगातार अनिश्चितता में हैं क्योंकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मई 2025 में क्षेत्र में किसी भी तरह की तोड़फोड़ पर रोक लगा दी थी, बावजूद इसके प्रशासन की गतिविधियों को लेकर लोगों में तनाव बढ़ गया है।

अजय राय ने अपने पत्र में कहा कि शहर के अन्य मार्गों पर 14 मीटर चौड़ी सड़क का प्रस्ताव है। ऐसे में केवल दाल मंडी के लिए 23 मीटर चौड़े मार्ग की योजना बनाना उचित नहीं है और इससे स्थानीय संरचनाओं पर अनावश्यक दबाव पड़ेगा। उनका कहना है कि यह निर्णय योजना के नाम पर एकतरफा तरीके से लोगों को विस्थापित करने जैसा है, जिससे छोटे व्यापारियों की आजीविका पर सीधा असर होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की कार्रवाई से क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया है और किसी भी समय तोड़फोड़ की आशंका लोगों को परेशान कर रही है।

राय ने यह भी कहा कि यदि सरकार किसी कारण से विस्थापन को अपरिहार्य मानती है तो वर्ष 2013 के भू अधिग्रहण अधिनियम के अनुसार प्रभावित लोगों को बाजार मूल्य पर मुआवजा दिया जाना चाहिए। साथ ही विस्थापित व्यापारियों को वैकल्पिक दुकानों के आवंटन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि उनकी जीविका बाधित न हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि काशी विश्वनाथ परिसर के आसपास विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन विकास की आड़ में आम लोगों के अधिकार नहीं छीने जाने चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वह अपने संसदीय क्षेत्र के निवासियों की पीड़ा को ध्यान में रखें और स्थानीय प्रशासन को अवैध और अनुचित विस्थापन से रोकने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करें। उनका कहना है कि विकास तभी सार्थक होगा जब वह जनता को साथ लेकर आगे बढ़े और उनकी सुरक्षा तथा आजीविका को प्राथमिकता दे।

विश्व मधुमेह दिवस: भारत में बढ़ रही डायबिटीज महामारी, विशेषज्ञ बोले- डरें नहीं, नियंत्रित करें

लखनऊ में जनजाति भागीदारी उत्सव शुरू, सीएम योगी ने जनजातीय समाज का किया सम्मान

वाराणसी: रामनगर में गंगा स्नान करने गए दो किशोर डूबे, आधे घंटे बाद शव मिले

कानपुर में दवा गोदामों पर छापेमारी, कोडीन युक्त सीरप और नशीली दवाओं का अवैध भंडार मिला

दिल्ली कार बम धमाका जांच में नया मोड़, उमर मोहम्मद मस्जिद के CCTV में दिखा