अयोध्या: रामजन्मभूमि परिसर में 3400 मीटर चहारदीवारी का निर्माण जारी, ईआईएल को जिम्मेदारी

अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर की 3400 मीटर लंबी कंक्रीट चहारदीवारी का निर्माण तेजी से जारी है, प्रमुख कार्य 15 नवंबर तक पूरे होंगे।

Thu, 13 Nov 2025 11:23:37 - By : Palak Yadav

अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर की लगभग 3400 मीटर लंबी चहारदीवारी का निर्माण लगातार जारी है। इस दीवार को पूरी तरह कंक्रीट से बनाया जा रहा है और इसमें पत्थरों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। चहारदीवारी के निर्माण का भूमि पूजन गणेश चतुर्थी के दिन 27 अगस्त को किया गया था, जहां ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय और एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने आधारशिला रखी थी। इस निर्माण कार्य को मंदिर परिसर में चल रही अन्य गतिविधियों के साथ ही आगे बढ़ाया जा रहा है और ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों के दौरान भी यह कार्य बाधित नहीं होगा।

मंदिर निर्माण समिति ने निर्देश दिया है कि परिसर के अंदर के प्रमुख निर्माण कार्यों को 15 नवंबर तक हर परिस्थिति में पूरा कर लिया जाए। इस कारण केवल 25 नवंबर को एक दिन के लिए चहारदीवारी के निर्माण में व्यवधान पड़ने की संभावना है, हालांकि इस संबंध में अभी कोई औपचारिक निर्देश नहीं दिया गया है। समिति का मानना है कि मंदिर से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्य समय सीमा के भीतर पूरे हो जाएं ताकि आगामी कार्यक्रमों में किसी तरह की बाधा न उत्पन्न हो।

चहारदीवारी के निर्माण की जिम्मेदारी ट्रस्ट ने केंद्र सरकार की एजेंसी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ईआइएल को सौंपी है। ईआइएल ने पूरे काम को दो चरणों में विभाजित कर इसे दो निजी कंपनियों पीएमपी इंफ्राटेक लिमिटेड और बीएससी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया है। पहला चरण परिसर के उत्तरी प्रवेश द्वार के समीप शुरू किया गया है, लेकिन पहले से लगी लोहे की ग्रिल और अन्य सामग्री हटाए जाने के कारण निर्माण की गति फिलहाल कुछ धीमी है। फिर भी ईआइएल की टीम लगातार निगरानी कर रही है और वाच टावरों से सुरक्षा बलों की सतत निगरानी भी जारी है ताकि काम सुरक्षित तरीके से चलता रहे।

ईआइएल के निर्माण प्रभारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि चहारदीवारी बाहर की ओर से बनाई जा रही है, इसलिए मंदिर परिसर में होने वाले किसी भी प्रमुख कार्यक्रम या आगंतुकों की आवाजाही पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रस्ट की ओर से अभी तक निर्माण रोकने या गति कम करने को लेकर कोई निर्देश नहीं मिला है, इसलिए कार्य निर्धारित योजना के अनुसार जारी रहेगा। चहारदीवारी बनने के बाद परिसर की सुरक्षा और मजबूत होगी और यह पूरे क्षेत्र की संरचना को व्यवस्थित रूप देने में अहम भूमिका निभाएगा।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जावेद उर्फी का लखनऊ में निधन, कार्यकर्ताओं में शोक

वाराणसी: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दिल्ली ब्लास्ट को दालमंडी विवाद से जोड़ा, पुलिस जांच में जुटी

चंदौली में भीषण सड़क हादसा, ऑटो-ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत, आठ घायल

आगरा में दीप्ति शर्मा का भव्य रोड शो, विश्व कप प्रदर्शन के बाद शहर ने किया जोरदार स्वागत

आयुष्मान भारत फर्जी कार्ड, अस्पतालों पर होगी सख्त कार्रवाई, पुराने रिकॉर्ड खंगाले जाएंगे