दिल्ली में हुए धमाके का असर अयोध्या में, रामनगरी में बढ़ाई गई सुरक्षा और चौकसी

दिल्ली धमाके के बाद रामनगरी अयोध्या में सुरक्षा निगरानी बढ़ाई गई है, पीएम के संभावित दौरे को लेकर एजेंसियां सतर्क हैं।

Wed, 12 Nov 2025 16:06:04 - By : Shriti Chatterjee

दिल्ली में हुए धमाके का असर अब रामनगरी अयोध्या में भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। सोमवार शाम से ही अयोध्या में सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी को बढ़ा दिया है। रामजन्मभूमि परिसर से लेकर संपूर्ण नगरीय क्षेत्र और जिले की सीमाओं तक सुरक्षा बलों ने सख्त चौकसी शुरू कर दी है। शहर में जगह-जगह वाहनों की चेकिंग जारी है, हालांकि सामान्य जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ है और लोगों का आवागमन सुचारु रूप से चल रहा है।

आगामी 25 नवंबर को होने वाले राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री के शामिल होने की संभावना है। राजधानी दिल्ली में धमाके के बाद इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता और बढ़ गई है। सोमवार शाम धमाके की खबर मिलते ही जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने अयोध्याधाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का स्वयं निरीक्षण किया। उन्होंने रामजन्मभूमि परिसर समेत कई संवेदनशील स्थलों का दौरा किया और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

शहर में यूपी-112 की टीमें देर रात तक हूटर बजाते हुए गश्त करती रहीं। रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। अयोध्याधाम और कैंट रेलवे स्टेशनों पर औचक निरीक्षण के दौरान ट्रेनों, प्लेटफॉर्म और ट्रैक की गहन जांच की गई। मंगलवार सुबह भी यही सतर्कता जारी रही। पुलिस और बम निरोधक दस्ता प्रमुख स्थानों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच अभियान में जुटे रहे। रेलवे स्टेशनों की पार्किंग में भी खड़े वाहनों की बारीकी से जांच की गई।

आरपीएफ ने स्टेशन प्रबंधन और पार्किंग संचालकों को निर्देश दिए हैं कि जो वाहन लंबे समय से खड़े हैं, उनकी तत्काल सूचना दी जाए। न्यायालय परिसर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कचहरी के सभी गेटों पर आने-जाने वालों की सख्त चेकिंग की जा रही है। अधिवक्ताओं और वादकारियों को पुलिस जांच के बाद ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। अधिवक्ता भी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी के बीच एक बड़ी खामी बस स्टेशन पर सामने आई है। सिविल लाइन स्थित अयोध्या डिपो परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे काफी समय से खराब हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि पहले कैमरे लगाए गए थे लेकिन बंदरों ने उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। फिलहाल कोई भी कैमरा सक्रिय नहीं है, जिससे निगरानी प्रभावित हो रही है। पुलिस इस स्थिति में खुद परिसर का निरीक्षण कर रही है।

अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के अंदर निगरानी के लिए बैग स्कैनर और सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन स्टेशन के बाहर स्थित पार्किंग क्षेत्र में न तो कैमरे हैं और न ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था। रात के समय पार्किंग अंधेरे में डूबी रहती है। रेलवे सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि स्टेशन भवन पर लगे कैमरों से पार्किंग पर भी आंशिक नजर रखी जाती है और समय-समय पर वहां औचक निरीक्षण किया जाता है।

दिल्ली धमाके के बाद अयोध्या में सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। रामजन्मभूमि परिसर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अदालत परिसर में विशेष सतर्कता जारी है। प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे।

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर सुरक्षा सुदृढ़, दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद रेलवे अलर्ट

यूपी बोर्ड 2026 परीक्षा केंद्र चयन मेरिट आधार पर होगा, 18 फरवरी से परीक्षाएं

दिल्ली में हुए धमाके का असर अयोध्या में, रामनगरी में बढ़ाई गई सुरक्षा और चौकसी

अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां चरम पर, पीएम मोदी करेंगे ध्वजारोहण

वाराणसी: हरहुआ क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक, प्रशासन निष्क्रिय