आजमगढ़: वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में चलेगा भव्य समारोह

आजमगढ़ के जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव के निर्देश पर वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वर्षव्यापी भव्य समारोह की घोषणा की, जो नवंबर 2025 से नवंबर 2026 तक चलेगा।

Thu, 06 Nov 2025 11:37:24 - By : Trishikha pal

आजमगढ़: 6 नवम्बर, 2025 आजमगढ़ जिले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव शासन ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरे प्रदेश में भव्य समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। यह समारोह 7 नवम्बर, 2025 से 14 नवम्बर, 2026 तक विभिन्न चरणों में मनाया जाएगा।

समारोह चार चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 7 से 14 नवम्बर, 2025 तक चलेगा। इस दौरान सभी स्कूलों और विद्यालयों में प्रातः 10 बजे सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन कराया जाएगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को इसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराया जाएगा। राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण किया जाएगा ताकि जनता भी इस उत्सव का हिस्सा बन सके। जिला प्रशासन ने जनपद में भी भव्य आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

दूसरा चरण गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के साथ 19 से 26 जनवरी, 2026 तक आयोजित होगा। तीसरा चरण स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 7 से 15 अगस्त, 2026 तक मनाया जाएगा, जिसमें हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। चौथा और अंतिम चरण 1 से 7 नवम्बर, 2026 तक समापन समारोह के रूप में आयोजित होगा।

जिलाधिकारी ने उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में वंदे मातरम् के राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को लेकर विशेष सेमिनार, संगोष्ठी, परिचर्चा और व्याख्यान आयोजित किए जाएँ। इन आयोजनों में युवाओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।

साथ ही गृह विभाग के सहयोग से विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम शहीद स्थलों, स्मारकों और युद्ध स्मारकों पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के माध्यम से वंदे मातरम् ध्वनि का वादन कराया जाएगा। पीएसी, पुलिस और स्काउट गाइड बैण्ड इस अवसर पर विशेष प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त, विभिन्न विद्यालयों में देशभक्ति पर आधारित रंगोली, निबन्ध लेखन, काव्य पाठ, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी।

जिला प्रशासन का यह प्रयास राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष के इतिहास और महत्व को विद्यार्थियों और आम जनता तक पहुँचाने का है। सभी विभागों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे इन आयोजनों में भाग लेकर इसे सफल बनाने में सहयोग दें।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी