आजमगढ़: पीएनबी लूट गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, पांच गिरफ्तार

आजमगढ़ पुलिस ने पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए जबकि पांच गिरफ्तार किए गए।

Fri, 05 Sep 2025 20:47:17 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार मीना के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मेहनाजपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को दबोच लिया। इनमें से दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7,500 रुपये नकद, एक टूटा हुआ लैपटॉप, दो चार्जर, दो लाल और एक सफेद बायोमेट्रिक डिवाइस, एक मोबाइल फोन, दो पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामदगी और गिरफ्तारी से पुलिस ने साफ कर दिया है कि संगठित अपराध पर लगाम कसने के लिए सख्त रणनीति अपनाई जा रही है।

एक सितंबर 2025 को मेहनाजपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शाह आलम से बदमाशों ने लैपटॉप, मोबाइल, बायोमेट्रिक डिवाइस और नकदी लूट ली थी। इस घटना के बाद पीड़ित ने मेहनाजपुर थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच, पुलिस को जानकारी मिली कि लूटकांड में शामिल बदमाश किसी अन्य वारदात की योजना बना रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने तियरा मोड़ पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान बदमाशों की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लगी। घायल आरोपियों की पहचान चंदवक थाना क्षेत्र के अवहदपुर निवासी सतेंद्र यादव और मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के चिउटहरा निवासी सतीश के रूप में हुई। इसके अलावा पुलिस ने विनैकी गांव निवासी अभय, खुम्हादेवरी गांव निवासी जयहिंद यादव और नोनीपुर उर्फ नईकोट गांव निवासी आशुतोष सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात का पूरा राज खोला। उन्होंने बताया कि आशुतोष सिंह और जयहिंद यादव ने उन्हें सूचना दी थी कि शाह आलम प्रतिदिन मेहनाजपुर बाजार स्थित पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र से बड़ी रकम लेकर बाइक से आता-जाता है। इस पर सतेंद्र यादव और उसके साथी अभय रत्न ने एक सितंबर को उसकी रेकी की और मौका देखकर उसका बैग छीन लिया। वारदात के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले और थोड़ी दूरी पर बाइक लेकर खड़े अभय के साथ फरार हो गए।

पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी कोई नए अपराधी नहीं हैं, बल्कि इनका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। सतेंद्र यादव उर्फ अमित यादव पर हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत छह मुकदमे दर्ज हैं। सतीश पर मारपीट, धमकी और आर्म्स एक्ट सहित चार मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह आशुतोष सिंह, जयहिंद यादव और अभय रत्न पर भी विभिन्न मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी मीना ने इस कार्रवाई को टीम वर्क और सटीक खुफिया जानकारी का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि जिले में संगठित अपराध और लूटपाट जैसी वारदातों में लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम की इस कार्रवाई ने न सिर्फ एक बड़ी वारदात का खुलासा किया, बल्कि अपराधियों में खौफ भी पैदा कर दिया है।

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित

वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित