आजमगढ़: परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, हुई मौत, ग्रामीण आक्रोशित

आजमगढ़ में परीक्षा देकर लौट रही 16 वर्षीय छात्रा की गिट्टी लदे ट्रक की टक्कर से मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

Wed, 12 Nov 2025 15:53:37 - By : Garima Mishra

आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को गिट्टी लदे ट्रक की टक्कर से एक 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब छात्रा परीक्षा देकर साइकिल से घर लौट रही थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार, बासूपुर निवासी आंचल ग्राम समाज इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। बुधवार दोपहर वह अर्द्धवार्षिक परीक्षा देकर घर लौट रही थी। जैसे ही वह कॉलेज से करीब दो सौ मीटर दूर पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार गिट्टी लदा ट्रक आया और उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रा ट्रक के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चक्रपानपुर रेफर कर दिया। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया।

आंचल की मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और पल्हना-मेंहनगर मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि छात्रा के माता-पिता दोनों दिव्यांग हैं और परिवार की स्थिति बेहद कमजोर है। ऐसे में सरकार से मुआवजे की मांग की गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देर शाम तक सड़क जाम हटवाने और यातायात बहाल करने के प्रयास जारी रहे।

यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर स्कूल समय में रोक लगाई जाए ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर सुरक्षा सुदृढ़, दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद रेलवे अलर्ट

यूपी बोर्ड 2026 परीक्षा केंद्र चयन मेरिट आधार पर होगा, 18 फरवरी से परीक्षाएं

दिल्ली में हुए धमाके का असर अयोध्या में, रामनगरी में बढ़ाई गई सुरक्षा और चौकसी

अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां चरम पर, पीएम मोदी करेंगे ध्वजारोहण

वाराणसी: हरहुआ क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक, प्रशासन निष्क्रिय