Sun, 05 Oct 2025 20:22:13 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
बलिया: जिले के सुरेमनपुर क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। अवैध संबंध के शक में एक नशे में धुत पति ने न केवल अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, बल्कि एक वर्ष के मासूम बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और हर कोई इस निर्मम कृत्य से स्तब्ध है।
घटना सुरेमनपुर निवासी रूपेश तिवारी के घर की है, जिसकी शादी चार वर्ष पूर्व सूर्यभानपुर निवासी रीना तिवारी से हुई थी। शादी के बाद दंपती को एक बेटी और एक बेटा हुआ था, लेकिन बेटे की असमय मृत्यु हो गई। दो वर्ष बाद एक और पुत्र पैदा हुआ, जिसका नाम किन्नू रखा गया। रीना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति रूपेश पिछले कई महीनों से उस पर अवैध संबंधों के आरोप लगाता था और आए दिन शराब पीकर घर में झगड़ा करता था।
रीना के अनुसार, शनिवार की देर शाम रूपेश नशे की हालत में घर पहुंचा और बिना किसी बात के उसे और उसके पिता कमलेश तिवारी को गाली-गलौज करते हुए मारने-पीटने लगा। जान बचाने के लिए दोनों घर छोड़कर पड़ोसी के यहां भाग गए। उस समय घर में तीन वर्षीय बेटी अनन्या और एक वर्ष का मासूम किन्नू अकेले थे। इसी दौरान रूपेश ने गुस्से और नशे के आवेश में आकर धारदार हथियार से बेटे पर हमला कर दिया।
सुबह जब रीना और उसके परिजन पड़ोसियों के साथ घर पहुंचे, तो नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। बिस्तर पर मासूम किन्नू लहूलुहान हालत में पड़ा था और उसके जबड़े पर गहरा घाव था। बच्चे की हालत देखकर मां रीना बेहोश हो गई। परिवार और पड़ोसी बच्चे को तत्काल सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी पिता रूपेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
मां रीना तिवारी ने पुलिस को बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उसके पति ने निर्दयता दिखाई हो। उसने आरोप लगाया कि वर्ष 2023 में उसके पहले बेटे की मौत भी रूपेश की लापरवाही और क्रूरता के कारण हुई थी। प्रसव के महज 18 दिन बाद ही पति ने उसे अस्पताल से जबरन घर ले आया था। दूध की कमी से तड़पते बच्चे की मौत हो गई थी, पर तब उसने पति के डर से चुप्पी साध ली थी। रीना ने कहा, “उसने पहले भी मेरा एक बेटा छीना था, अब दूसरे को भी मार डाला। ऐसे दरिंदे को फांसी होनी चाहिए।”
घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं। क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि, “पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी पिता ने धारदार हथियार से मासूम बेटे की हत्या कर दी। पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
इस दर्दनाक घटना ने न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अविश्वास और नशे का संगम किस हद तक इंसान को अमानवीय बना सकता है। पूरे गांव में अब भी उस मासूम की मासूमियत और मां की करुणा की गूंज सुनाई दे रही है।