Fri, 05 Sep 2025 20:53:33 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
बलिया/वाराणसी: बलिया जनपद के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में शुक्रवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव निवासी 19 वर्षीय राजकुमार को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटने के बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। आग की लपटों से घिरा युवक किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, लेकिन इस दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल और बाद में वाराणसी के बीएचयू रेफर कर दिया। फिलहाल वहां उसका इलाज जारी है।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात तक आरोपियों की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्त में नहीं आ सका है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक राजकुमार के साथ बगल गांव की एक लड़की का प्रेम संबंध था। वह शादी करने का दबाव बना रही थी। लेकिन राजकुमार के परिजनों ने उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए शादी के लिए फिलहाल हामी नहीं भरी थी। बताया जा रहा है कि लड़की पहले भी धमकी दे चुकी थी कि अगर राजकुमार उससे शादी नहीं करेगा तो वह किसी और की भी नहीं होने देगी।
इसी विवाद की परिणति शुक्रवार की शाम दर्दनाक घटना के रूप में सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लड़की का भाई तीन अन्य युवकों के साथ राजकुमार के घर आया और उसे बातचीत के बहाने गांव के बाहर ले गया। वहां पहले उसकी पिटाई की गई, फिर कपड़े फाड़कर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की गई।
गंभीर रूप से घायल राजकुमार आग की लपटों से बचने के लिए दौड़ता हुआ घर की ओर भागा। अर्धनग्न अवस्था में पहुंचकर उसने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। घरवालों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बांसडीह सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात बेहतर इलाज के लिए उसे बीएचयू, वाराणसी भेजा गया।
घायल युवक की मां सविता देवी ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, इसलिए इस समय शादी कराने की स्थिति नहीं थी। उन्होंने कहा कि लड़की और उसके परिजन लगातार धमकी दे रहे थे। "हमने बेटे को कई बार समझाया था, लेकिन जबरन दबाव बनाया जा रहा था। अब हमारे बेटे की यह हालत कर दी," मां ने रोते हुए कहा।
बांसडीह कोतवाल राकेश उपाध्याय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया। वर्तमान में उसकी हालत गंभीर है और वाराणसी में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
घटना के बाद हुसैनाबाद और आसपास के गांवों में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक ताने-बाने को चोट पहुंचाती हैं और भय का वातावरण पैदा करती हैं। पुलिस बल गांव में स्थिति पर नजर बनाए हुए है।