बलिया में भीषण सड़क हादसा, गलत दिशा से आ रही बाइक ने पुलिस जवान की जान ली

बलिया के रसड़ा में मंगलवार देर रात ड्यूटी जा रहे पुलिस जवान राहुल यादव की गलत दिशा से आ रही बाइक की टक्कर से मौत हुई।

Wed, 17 Sep 2025 15:36:06 - By : Shriti Chatterjee

बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत हो गई। घटना रसड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक्सिस बैंक के सामने की है, जहां रॉन्ग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने पुलिस जवान की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जवान गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

मृतक जवान की पहचान आजमगढ़ निवासी राहुल कुमार यादव (29) के रूप में हुई है। वह वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में वे रसड़ा के क्षेत्राधिकारी कार्यालय में डाक पैरोकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर राहुल ड्यूटी पर जा रहे थे। जैसे ही वे रसड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे, सामने से रॉन्ग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल राहुल को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। वहीं दूसरी ओर परिजनों को जैसे ही सूचना मिली, वे रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। अचानक हुई इस घटना से परिजनों और गांव में मातम का माहौल है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रॉन्ग साइड से आ रही बाइक सवार की लापरवाही इस हादसे की वजह बनी। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बाइक चालक की तलाश की जा रही है।

राहुल कुमार यादव की ड्यूटी और व्यवहार के कारण वे अपने साथियों और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हमेशा प्रशंसा के पात्र रहे। कम उम्र में इस तरह का हादसा पूरे पुलिस परिवार के लिए एक गहरी क्षति है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी