Wed, 24 Sep 2025 18:02:51 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
बलिया: सुखपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। जिला बस्ती कॉलोनी के पास सेंट जेवियर्स स्कूल से लौट रही दो सगी बहनें बिजली का करंट लगने से मौत के मुंह में समा गईं। मृतकों की पहचान अलका यादव (कक्षा 7) और आंचल यादव (17 वर्ष, कक्षा 9) के रूप में हुई है। दोनों की अचानक हुई मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं मां की चीख-पुकार सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते कई दिनों से हो रही बरसात के कारण सड़क से लेकर कॉलोनी तक लगभग तीन फुट पानी भरा हुआ था। इसी पानी से होकर रोजाना की तरह मोहल्ले के लोग और बच्चे गुजरते थे। बुधवार को छुट्टी के बाद जब दोनों बहनें स्कूल से घर लौट रही थीं, उसी दौरान बिजली का एक तार टूटकर पानी में गिर गया। करंट युक्त पानी में कदम रखते ही दोनों बहनें उसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं।
स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर तुरंत दोनों को बाहर निकाला और सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में जुट गए। माहौल शोकाकुल हो गया और हर कोई हादसे को लेकर स्तब्ध दिखाई दिया।
इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं मोहल्लेवासियों ने बिजली विभाग और स्थानीय कर्मचारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना था कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद जर्जर तारों की मरम्मत नहीं की गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। नाराज लोगों ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पोस्टमार्टम कराने से रोक दिया और विरोध जताया।
दो मासूम बेटियों की मौत ने न सिर्फ परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है बल्कि पूरे इलाके को झकझोर दिया है। लोग अब बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठा रहे हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में गमगीन माहौल है और हर जुबान से बस यही निकल रहा है कि ऐसी लापरवाही आगे किसी और परिवार की जिंदगी न छीन सके।