भदोही: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर

भदोही में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया, आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया, और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Sat, 12 Jul 2025 00:28:18 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

भदोही: सुरियावां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार रात पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। घटना बरसठी थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी आरोपी की पुलिस ने स्थानीय पुलिया के पास से धरपकड़ की। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे सुरियावां सीएचसी में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने आरोपी की तलाशी लेते हुए 315 बोर का एक देशी तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच चल रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के मुताबिक, गुरुवार रात आरोपी ने बच्ची को उसकी दादी के साथ मड़ई के बाहर चारपाई पर सोते हुए उठा लिया और वरुणा नदी के पास ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। एसपी ने बताया कि घटनास्थल से मिले मोबाइल फोन के आधार पर पुलिस ने पहले आरोपी को पकड़ा था।

पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में आरोपी ने पांच अन्य युवकों के नाम बताए, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि पांचवा अभी भी फरार है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों ने बताया कि वे कुशा पुलिया पर शराब पी रहे थे। आरोपी ने नशे की हालत में अपने एक दोस्त का मोबाइल चुरा लिया और वापस जाते समय बनवासी बस्ती से नाबालिग बच्ची को उठाकर उसके साथ जघन्य अपराध किया।

एसपी मांगलिक ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस उसके गांव पहुंची। पुलिस वाहन को देखते ही पुलिया पर बैठा आरोपी भागने लगा। जब पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके दाहिने पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया।

गौरतलब है कि न्यूज रिपोर्ट ने इस मामले को "दादी के बगल में सोई बच्ची को उठाकर दरिंदों ने किया बलात्कार, 4 गिरफ्तार" के शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया। पीड़ित बच्ची का इलाज चल रहा है, जबकि पुलिस फरार आरोपी को तलाशने में जुटी हुई है।

भदोही: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर

वाराणसी: कोतवाली थाने में महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

लखनऊ: कांवड़ यात्रा में पहचान छुपाने पर कार्रवाई तय, अवैध धर्मांतरण रैकेट पर डीजीपी का सख्त संदेश

आगरा: दूध पीने के बाद दो मासूम बच्चों की संदिग्ध मौत, परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी: BHU में प्रशासनिक अनियमितताओं के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, कुलपति से इस्तीफे की मांग