Mon, 08 Sep 2025 12:43:50 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान आईएमएस में 19 सितंबर को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर को और अधिक सार्थक बनाने के लिए 17 सितंबर से दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला आयोजित करने की घोषणा की गई है। यह मेला संस्थान के न्यू लेक्चर थियेटर में होगा जहां चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विविध विषयों पर जानकारी दी जाएगी और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी प्रोफेसर टी.पी. चतुर्वेदी को दी गई है जबकि सह संयोजक के रूप में प्रोफेसर बी. राम और प्रोफेसर एस.के. भारतीय कार्य करेंगे। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर एस.एन. संखवार ने बताया कि आयोजन की बेहतर तैयारी के लिए 15 अलग अलग समितियां बनाई गई हैं ताकि सभी कार्य व्यवस्थित तरीके से पूरे किए जा सकें। स्वास्थ्य मेला समिति का नेतृत्व प्रोफेसर वी.एन. मिश्रा को सौंपा गया है जो विभिन्न विभागों के समन्वय के साथ इस कार्यक्रम को संचालित करेंगे।
डॉ. टी.पी. चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि वार्षिकोत्सव में बीते एक वर्ष के दौरान संस्थान की उपलब्धियों को विस्तार से प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही यह भी दिखाया जाएगा कि चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में संस्थान ने किस प्रकार से शिक्षा, अनुसंधान और चिकित्सा सेवाओं में प्रगति हासिल की है। स्वास्थ्य मेले का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना है ताकि उन्हें समय पर जागरूकता और आवश्यक परामर्श मिल सके। इसके साथ ही विभिन्न चिकित्सा सेवाओं का प्रत्यक्ष लाभ भी मेले के दौरान जनता को दिया जाएगा।
संस्थान प्रशासन का मानना है कि इस तरह के आयोजन न केवल विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को सामने लाते हैं बल्कि समाज के लिए भी उपयोगी साबित होते हैं। स्वास्थ्य मेला एक ऐसा मंच है जहां आमजन विशेषज्ञ चिकित्सकों से संवाद कर सकेंगे और अपने स्वास्थ्य संबंधी सवालों के समाधान पा सकेंगे। इस पहल से बीएचयू और वाराणसी के लोगों के बीच बेहतर जुड़ाव का अवसर भी मिलेगा।