Fri, 14 Nov 2025 12:00:31 - By : Tanishka upadhyay
बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है और भारतीय जनता पार्टी इन शुरुआती संकेतों में बढ़त बनाती दिख रही है। शुरुआती गिनती में भाजपा और उसके सहयोगी दल एनडीए कई महत्वपूर्ण सीटों पर आगे चल रहे हैं। हालांकि ये आंकड़े केवल शुरुआती चरण के हैं और अंतिम नतीजों से पहले बदलाव की संभावना बनी रहती है, फिर भी रुझानों ने भाजपा समर्थकों के बीच बड़ा जोश भर दिया है। पार्टी दफ्तरों के बाहर गतिविधियां अचानक तेज हो गई हैं और कार्यकर्ताओं ने संभावित जीत के संकेतों को जश्न में बदलना शुरू कर दिया है। कई जगहों पर समर्थक एक दूसरे को बधाई देने लगे और माहौल पूरी तरह चुनावी जोश से भर गया।
इन्हीं रुझानों का असर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी स्पष्ट दिखाई दिया। जैसे ही बिहार से एनडीए की बढ़त की खबरें आने लगीं, वाराणसी में उत्सव जैसा माहौल बन गया। भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नेता सड़क पर उतर आए और ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नाचे। पार्टी झंडे लहराते हुए कर्मी लगातार भाजपा जिंदाबाद और जय श्री राम के नारे लगाते नजर आए। कई जगहों पर लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और खुशी के तौर पर पटाखे भी जलाए। वाराणसी में यह दृश्य किसी बड़े त्योहार से कम नहीं लग रहा था और लोग इस उम्मीद में जश्न मना रहे थे कि आगे के नतीजे भी इसी रुझान को मजबूत करेंगे।
वाराणसी के भाजपा नेताओं का कहना है कि शुरुआती रुझान इस बात का संकेत हैं कि बिहार की जनता ने विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में अपना भरोसा जताया है। उनका मानना है कि बिहार में दिख रही यह बढ़त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, केंद्र सरकार की नीतियों के प्रभाव और एनडीए के द्वारा जमीन पर किए गए कार्यों का परिणाम है। कई स्थानीय नेताओं ने कहा कि जनता ने बीते वर्षों में हुए विकास कार्यों को देखा है और उसी भरोसे ने शुरुआती रुझानों को भाजपा के पक्ष में मोड़ दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह उत्साह केवल रुझानों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भाजपा कार्यकर्ता अंतिम परिणाम आने तक पूरी एकजुटता के साथ लगे रहेंगे।
वाराणसी में दिख रहा यह जोशीला माहौल बताता है कि चुनावी नतीजों का असर केवल उस राज्य तक सीमित नहीं होता जहां मतदान हुआ है, बल्कि उसके प्रभाव देश के दूसरे हिस्सों में भी महसूस किए जाते हैं। लोग यह मानकर चल रहे हैं कि अगर शुरुआती रुझानों की यह बढ़त आगे भी कायम रहती है तो भाजपा और एनडीए के लिए यह एक महत्वपूर्ण राजनीतिक उपलब्धि साबित होगी। अभी मतगणना जारी है और सभी की नजरें नतीजों पर टिकी हैं, लेकिन चुनावी माहौल में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वह बताता है कि रुझानों ने ही लोगों में उत्सव का अहसास जगा दिया है।