Thu, 16 Oct 2025 22:08:37 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
चंडीगढ़: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि डीआईजी भुल्लर ने एक बिचौलिए के माध्यम से फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ स्थित एक स्क्रैप कारोबारी से आठ लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह रिश्वत कारोबारी के खिलाफ दर्ज एक मामले में कार्रवाई न करने की एवज में मांगी गई थी। भुल्लर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, और उनके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब पुलिस के डीजीपी रह चुके हैं।
सीबीआई ने इस पूरे ऑपरेशन को अत्यंत गोपनीय तरीके से अंजाम दिया। जांच एजेंसी ने चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में ट्रैप लगाकर डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने भुल्लर के साथ बिचौलिए कृष्णू को भी पकड़ा, जो कथित रूप से डीआईजी की ओर से कारोबारी से ‘मंथली’ वसूली करता था। सीबीआई की टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर शुक्रवार को उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने की तैयारी की है, जहां एजेंसी उनके रिमांड की मांग करेगी ताकि पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचा जा सके।
गिरफ्तारी के तुरंत बाद सीबीआई ने चंडीगढ़, मोहाली, अंबाला और रोपड़ समेत सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ये छापे डीआईजी भुल्लर के दफ्तर, उनके मोहाली स्थित कॉम्प्लेक्स ऑफिस, चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित आवास, फार्महाउस और अन्य संपत्तियों पर डाले गए। जांच के दौरान सीबीआई की आठ टीमें तड़के से ही सक्रिय थीं और देर रात तक तलाशी अभियान जारी रहा।
छापेमारी के दौरान सीबीआई को भारी मात्रा में अवैध संपत्ति का पता चला। अधिकारियों ने बताया कि भुल्लर के घर से लगभग 5 करोड़ रुपये नकद, 1.5 किलोग्राम सोना, और कीमती गहने बरामद किए गए हैं। इसके अलावा मर्सिडीज और ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियों की चाबियां, 22 महंगी घड़ियां, लॉकर की चाबियां, 40 लीटर विदेशी शराब, और हथियारों का जखीरा जिसमें एक डबल बैरल गन, पिस्टल, रिवॉल्वर, एयरगन और बड़ी मात्रा में बुलेट शामिल हैं, सीबीआई ने कब्जे में लिए।
सीबीआई की टीम ने बिचौलिए कृष्णू के ठिकानों पर भी छापा मारा, जहां से 21 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कृष्णू पिछले कई महीनों से डीआईजी के इशारे पर कारोबारियों से वसूली करता था और यह रकम सीधे भुल्लर तक पहुंचाई जाती थी।
इस कार्रवाई ने पंजाब पुलिस और नौकरशाही में हड़कंप मचा दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के बेटे और उच्च पदस्थ आईपीएस अधिकारी की इस गिरफ्तारी ने राज्य के पुलिस तंत्र की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई अब इस बात की जांच में जुटी है कि क्या इस नेटवर्क में अन्य अधिकारी या राजनैतिक हस्तियां भी शामिल थीं।
भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई सीबीआई के हालिया प्रयासों में सबसे बड़ी मानी जा रही है। एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में बरामद संपत्तियों की वैधता की जांच की जाएगी और सभी बैंक खातों, निवेशों और विदेशी कनेक्शन की भी पड़ताल होगी।
पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इस घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक" बताया है, वहीं राज्य सरकार ने कहा है कि भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में कोई रियायत नहीं दी जाएगी। डीआईजी भुल्लर और उनके सहयोगी की गिरफ्तारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई की नजर से कोई भी बच नहीं सकता।