News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

गाजीपुर: दुकान में आग लगने से 19 वर्षीय युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

गाजीपुर: दुकान में आग लगने से 19 वर्षीय युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में दुकान में आग लगने से 19 वर्षीय युवक प्रिंस यादव की जलकर मौत हो गई, परिवार सदमे में है।

गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया जब दुकान में आग लगने से उन्नीस वर्ष के युवक प्रिंस यादव की मौत हो गई। यह घटना ग्राम पंचायत राजापुर की है जहां प्रिंस अपने चचेरे भाई के साथ वैवाहिक कार्यक्रमों में जयमाल सेट और सजावट का काम करता था। रविवार रात वह एक वैवाहिक समारोह से लौटकर थका हुआ था और देर रात करीब तीन बजे गांव के पूरब स्थित एक दुकान में सामान रखकर वहीं शटर बंद कर सो गया था। रात के किसी समय दुकान के अंदर आग लग गई और उसे बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल पाया। सुबह लगभग छह बजे जब स्थानीय लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं उठते देखा तो उन्होंने शटर खोलकर देखा जहां प्रिंस झुलसा हुआ मृत पाया गया। उसके देखते ही गांव में कोहराम मच गया और लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचने लगे।

प्रिंस यादव सरायगंधु गांव का निवासी था और अविवाहित था। उसके परिवार में मां रजवती देवी, भाई अभिषेक यादव और बहनें लक्ष्मी यादव तथा आरती यादव हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और पिता की मृत्यु के बाद घर की सारी जिम्मेदारी प्रिंस के कंधों पर थी। वह मजदूरी कर अपने छोटे भाई और दो बहनों की पढ़ाई और भविष्य की जिम्मेदारी संभाल रहा था। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और घर में मातम पसरा है। मां और बहनों का रो रोकर बुरा हाल है जबकि भाई अभिषेक ने बताया कि प्रिंस ही पूरे परिवार का सहारा था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। अभिषेक यादव ने करीमुद्दीनपुर थाने में अज्ञात कारणों से आग लगने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आग शार्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य वजह से दुकान में आग भड़की।

स्थानीय ग्राम प्रधान अश्वनी राय ने कहा कि प्रिंस एक गरीब परिवार से था और परिवार की स्थिति बेहद कठिन है। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। गांव के लोग भी परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है और लोगों ने देर रात अकेले दुकान में सोने की मजबूरी को लेकर भी चिंता व्यक्त की है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS