Sat, 16 Aug 2025 12:44:57 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
चंदौली: काशी नरेश की नगरी रामनगर से सटे कटेसर गांव में देर रात एक बड़ा विवाद होते-होते बच गया। बताया जा रहा है कि पूर्व काशी नरेश की पुत्री की करीब बावन बीघा जमीन पर दबंगों ने कब्जा करने की कोशिश की। घटना इतनी सुनियोजित थी कि कब्जा करने वाले लोग जेसीबी मशीन तक लेकर पहुंचे और मिट्टी कटान शुरू कर दिया। लेकिन समय रहते सूचना पुलिस तक पहुंच गई, जिससे मामला बढ़ने से पहले ही शांत हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार देर रात गांव के बाहर खेतों में अचानक जेसीबी की आवाज गूंजने लगी। जब लोगों ने देखा तो कुछ अज्ञात लोग जमीन पर मशीन चलाकर कब्जे की कोशिश कर रहे थे। जानकारी मिलते ही राजकुमारी के कर्मचारी और पुत्र मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देखते ही जेसीबी चला रहे लोग और उनके साथ मौजूद दबंग वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से खड़ी जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया।
इस घटना के बाद जमीन की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। राजकुमारी के पुत्र ने कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह जमीन उनके परिवार की पैतृक संपत्ति है, जिस पर अवैध कब्जा करने का प्रयास एक सोची-समझी साजिश है।
मुगलसराय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर है और शिकायत दर्ज कर ली गई है। फिलहाल मशीन जब्त कर ली गई है और फरार लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना ने ग्रामीणों में भी आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में इस तरह जमीन कब्जाने की कोशिश न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि दबंग किस हद तक जाकर अपने इरादों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं।
जमीन कब्जा करने का यह मामला भले ही पुलिस की तत्परता से टल गया हो, लेकिन इसने क्षेत्र में सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों और जमीन मालिकों ने प्रशासन से सख्ती बरतने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।