Wed, 03 Sep 2025 17:05:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
चंदौली: जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ और अनुशासित रखने की दिशा में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कठोर कदम उठाते हुए धानापुर थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक और एक मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दोनों पर पदेन दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही और शिथिलता बरतने का आरोप साबित हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धानापुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक अंगद सिंह सोमवार को आयोजित बैठक में समय से उपस्थित नहीं हुए। इस मामले की प्रारंभिक जांच में उनकी गलती स्पष्ट रूप से सामने आने पर एसपी ने उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच बैठाने का निर्देश दिया। पुलिस प्रशासन का मानना है कि समय-पालन और जिम्मेदारी पुलिस विभाग की कार्यशैली की नींव है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
इसी क्रम में सोमवार की रात पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने धानापुर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि थाने के अभिलेख अधूरे हैं और उनका रखरखाव संतोषजनक नहीं है। यह स्थिति पुलिस कार्यप्रणाली में गंभीर शिथिलता को दर्शाती है। इस पर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी विवेक यादव को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
एसपी आदित्य लांग्हे ने स्पष्ट कहा कि पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी सिर्फ अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि समयपालन, रिकॉर्ड का व्यवस्थित संधारण और अनुशासन का पालन भी उतना ही अनिवार्य है। उन्होंने दोहराया कि विभागीय दायित्वों की उपेक्षा और अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में सख्ती का संदेश साफ दिखाई दे रहा है। जिले के अन्य थानों में भी यह निर्देश पहुंचा दिया गया है कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। माना जा रहा है कि इस कदम से पुलिस व्यवस्था में अनुशासन और जवाबदेही और अधिक मजबूत होगी।