Sun, 06 Jul 2025 17:04:20 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
चंदौली: सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। कोदई गांव के पास एक झोपड़ी पर तेज रफ्तार ट्रक के पलट जाने से उसमें बैठी 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान तेतरी देवी पत्नी राजकुमार बिंद के रूप में हुई है। यह हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे और सड़कें अपेक्षाकृत शांत थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार बिंद अपने परिवार सहित कोदई गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-24 के किनारे एक अस्थायी झोपड़ी में रहते हैं। रोज की तरह रविवार भोर में वे झोपड़ी के पास अपने मवेशियों को चारा डाल रहे थे, जबकि उनकी पत्नी तेतरी देवी अंदर बैठकर घरेलू कामकाज कर रही थीं। इसी बीच गाजीपुर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक, जो गिट्टी से पूरी तरह लदा हुआ था, अचानक अनियंत्रित होकर सीधे झोपड़ी पर पलट गया। ट्रक के पलटते ही झोपड़ी पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई और तेतरी देवी उसके नीचे दब गईं।
धमाके जैसी तेज आवाज सुनते ही आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और गिट्टी हटाकर महिला को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कंदवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद मृतका के पति और परिजन सदमे में हैं, उनका रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन और संबंधित विभागों के प्रति नाराजगी जताई। उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों की बेतहाशा और तेज गति से आवाजाही से हमेशा जान का खतरा बना रहता है, लेकिन कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने झोपड़ियों और बस्तियों के पास स्पीड ब्रेकर लगाने, ट्रकों की गति पर निगरानी रखने और नियमित पेट्रोलिंग की मांग की है।
पुलिस ने फिलहाल ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। हादसे की जांच जारी है।