Sat, 30 Aug 2025 22:31:45 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइकों में घुस गई। यह घटना अलीनगर स्थित मानस नगर गेट के समीप जीटी रोड पर हुई। बेकाबू एंबुलेंस ने एक के बाद एक लगभग आधा दर्जन बाइकों को टक्कर मारी और इसके बाद सड़क पार करती हुई दूसरी ओर जा पहुंची। इस दौरान कई राहगीर और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहत की बात रही कि सामने से कोई भारी वाहन नहीं आ रहा था, वरना यह हादसा बड़े पैमाने पर जनहानि का कारण बन सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एंबुलेंस मानस नगर रेलवे कॉलोनी से होते हुए चकिया तिराहे की ओर बढ़ रही थी। गेट के पास पहुंचते ही अचानक वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और एंबुलेंस तेज रफ्तार में सीधे बाइकों पर चढ़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे खड़ी कई बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई और घटनास्थल पर भगदड़ जैसे हालात बन गए।
इस दुर्घटना में सदलपुरा निवासी अभय (15), लल्ला (22), जमीला (45), वाराणसी निवासी पप्पू (30), गीता (28), नीतू (4) समेत कई लोग घायल हो गए। इनमें कुछ को सिर, हाथ-पांव और कमर में चोटें आई हैं। वहीं, सड़क किनारे झाड़ू बेचकर जीविकोपार्जन करने वाली एक महिला भी एंबुलेंस की चपेट में आ गई और घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक अधिकांश की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी फैल गई। गुस्साई भीड़ ने एंबुलेंस चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। भीड़ का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि कुछ देर तक स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। इसी बीच जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने पहले भीड़ को शांत कराया और फिर आवागमन बहाल करने में जुट गए। पुलिस ने एंबुलेंस चालक को भीड़ से छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया और स्थिति को नियंत्रित किया।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी दिखाई गई। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने एंबुलेंस चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और जान जोखिम में डालने की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।