चंदौली: घर में लूटपाट का विरोध करने पर महिला को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

चंदौली में देर रात घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक महिला को गोली मारी, उसकी हालत नाजुक है।

Sat, 23 Aug 2025 13:10:33 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

चंदौली: सैयदराजा कस्बे के सुंदर बन मोहल्ले में शुक्रवार देर रात हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाते हुए भीतर घुसकर लूटपाट की कोशिश की। लेकिन इस दौरान घर की महिला ने असाधारण साहस का परिचय दिया और विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक देर रात बदमाश घर का मुख्य गेट फांदकर अंदर दाखिल हुए और बंद कमरे का ताला तोड़ने लगे। तभी घर में मौजूद 35 वर्षीय दिलकश बानो ने हिम्मत जुटाकर बदमाशों का सामना किया। उन्होंने शोर मचाते हुए चोर-चोर चिल्लाना शुरू किया और यहां तक कि एक बदमाश को पकड़ भी लिया। लेकिन इसी बीच नकाबपोश बदमाश ने तमंचा निकालकर उन पर गोली चला दी। गोली उनके हाथ और कंधे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गईं।

घटना के बाद बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। घायल दिलकश बानो की चीख-पुकार सुनकर उनकी बेटी बाहर निकली और तत्काल अपने मामा को फोन पर सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल महिला को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर (BHU)रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज हो रहा है, डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई है।

ग्रामीणों के अनुसार, दिलकश बानो का पति सफुल्ला रोज़गार की तलाश में विदेश में रहता है और घर पर अक्सर पत्नी और बच्चे ही रहते हैं। बदमाशों ने इसी कमजोरी का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि देर रात अचानक हुई इस वारदात ने सभी को भयभीत कर दिया है। लोग अब तक सदमे में हैं और घरों से निकलने से भी डर रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विंध्येश्वरी पांडेय ने बताया कि कुछ सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित

वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित