चंदौली: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम किया

चंदौली के अलीनगर में सड़क हादसे में युवक विवेक कुमार की मौत के बाद ग्रामीणों ने न्याय और मुआवजे की मांग को लेकर मार्ग जाम किया.

Mon, 25 Aug 2025 13:19:09 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। संघती गांव निवासी 30 वर्षीय विवेक कुमार की मौत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर जाम लगाकर प्रशासन से न्याय और मुआवजे की मांग उठाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवेक कुमार रोज की तरह काम से लौटते समय सड़क किनारे होकर पैदल घर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल विवेक को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर गांव में पहुंचते ही शोक और आक्रोश का माहौल बन गया।

विवेक की मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर एकत्र हो गए और सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा दिलाने और दुर्घटना करने वाले वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना था कि क्षेत्र में आए दिन अनियंत्रित वाहन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

सूचना पर अलीनगर थाना पुलिस के साथ ही आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। लंबे प्रयासों और बातचीत के बाद पुलिस किसी तरह जाम को समाप्त कराने में सफल हुई।

अलीनगर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और मृतक के गरीब परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना में शामिल स्कॉर्पियो और उसके चालक की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संघती गांव में विवेक कुमार की असमय मौत से मातम पसरा हुआ है। परिवार के सदस्य बेसुध होकर रो-रोकर हालात बयां कर रहे हैं। गांव के लोग कह रहे हैं कि हादसे के बाद वाहन चालक का मौके से फरार हो जाना उनकी पीड़ा को और बढ़ा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को न केवल आरोपी को पकड़ना चाहिए, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त नियम लागू करने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

वाराणसी: माँ कूष्माण्डा धाम का वार्षिक श्रृंगार व संगीत समारोह, भक्ति और लोकसंगीत से गूंजा मंदिर प्रांगण

वाराणसी: HDFC बैंक के जूनियर मैनेजर पर ग्राहक से 7 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, दर्ज हुई FIR

वाराणसी: अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेजों का खेल, सात मामले आए सामने

जौनपुर: गहरे नाले में बही युवती, बचाने गए रिक्शा चालक की करंट लगने से मौत

वाराणसी: राजातालाब में सीमेंट लदे ट्रक ने गाय को रौंदा, चालक गिरफ्तार