वाराणसी: छठ महापर्व पर बरेका सूर्य सरोवर में पास वितरण हुआ प्रारंभ, बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश

वाराणसी के बरेका सूर्य सरोवर में छठ महापर्व हेतु प्रवेश पास वितरण शुरू, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण हेतु व्यापक तैयारी।

Wed, 22 Oct 2025 19:41:34 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: छठ महापर्व के पावन अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) प्रशासन ने सूर्य सरोवर परिसर में आने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में सरोवर में प्रवेश के लिए पास वितरण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ कर दी गई है। प्रशासन का उद्देश्य इस बार होने वाली छठ पूजा व्यवस्था को पूर्णत: सुरक्षित, अनुशासित और सुव्यवस्थित बनाना है, ताकि श्रद्धालु निश्चिंत भाव से पर्व की महत्ता के अनुरूप पूजा-अर्चना कर सकें।

बरेका प्रबंधन ने बताया कि भीड़ के दबाव और सुरक्षा मानकों को देखते हुए सूर्य सरोवर परिसर में प्रवेश केवल पास के आधार पर ही दिया जाएगा। इसके लिए आने वाले सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को अपने आधार कार्ड के साथ सूर्य सरोवर, बरेका पहुंचकर पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा। प्रशासन का कहना है कि प्रवेश पास व्यवस्था भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचाने के उद्देश्य से लागू की जा रही है, ताकि महिलाएं, बच्चे और वृद्धजन विशेष रूप से सुरक्षित वातावरण में छठ अनुष्ठान कर सकें।

प्रवेश पास का वितरण 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जा रहा है। इस अवधि में व्रतधारी सहित अन्य श्रद्धालु अपने सुविधानुसार समय पर पहुंचकर पास प्राप्त कर सकते हैं। छठ के दौरान सुविधा और सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए बरेका प्रशासन ने प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा बलों की तैनाती, स्वच्छता, बैरिकेडिंग तथा प्राथमिक चिकित्सा जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया है। विशेष रूप से भीड़ प्रबंधन के लिए अलग-अलग मार्ग, नियंत्रण कक्ष और निगरानी तंत्र भी स्थापित किया जा रहा है।

बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने श्रद्धालुओं से आव्हान करते हुए कहा कि छठ महापर्व की पवित्रता, अनुशासन और मर्यादा बनाए रखना सभी की साझा ज़िम्मेदारी है। उन्होंने व्रतियों और आगंतुकों से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों एवं व्यवस्था में दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें और सहयोग प्रदान करें, ताकि आयोजन सकुशल संपन्न हो सके।

संपर्क स्थल: सूर्य सरोवर परिसर, बरेका, वाराणसी
प्रवेश पास वितरण समय: सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
तिथि: 21 से 26 अक्टूबर 2025

बरेका प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि मीडिया तथा समाज के सहयोग से जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगी और श्रद्धालुओं को समय रहते सभी आवश्यक दिशा-निर्देश मिल सकेंगे। आगामी छठ पर्व को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है, और प्रशासन की इन तैयारियों से श्रद्धालुओं ने भी राहत महसूस की है।

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित

वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित