लखनऊ: सीएम योगी ने शिक्षकों को दी बड़ी सौगात, मिलेगा कैशलैस उपचार का लाभ

शिक्षक दिवस पर सीएम योगी ने प्रदेश के शिक्षकों व उनके परिवारों के लिए कैशलैस उपचार की सुविधा की घोषणा की।

Fri, 05 Sep 2025 19:25:21 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

लखनऊ: शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शिक्षकों और उनके परिवारों को एक बड़ी सौगात दी है। राज्य शिक्षक सम्मान समारोह में सीएम योगी ने घोषणा की कि अब प्रदेश के सभी शिक्षकों को कैशलैस उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस ऐतिहासिक पहल से न केवल शिक्षकों, बल्कि उनके परिवारों को भी सुरक्षित और सहज इलाज का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह योजना प्रदेश के लगभग 9 लाख परिवारों को सीधे तौर पर लाभान्वित करेगी। इसमें प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शामिल होंगे। इतना ही नहीं, शिक्षा व्यवस्था से जुड़े शिक्षा मित्र, अनुदेशक और रसोइया भी इस सुविधा के दायरे में लाए गए हैं। इस कदम को प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों के कल्याण को प्राथमिकता देने के रूप में देखा जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि "शिक्षक समाज की सबसे मजबूत नींव हैं। उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा, तभी वे भावी पीढ़ी को मजबूत बना सकेंगे। सरकार का यह प्रयास है कि शिक्षकों को आर्थिक और चिकित्सकीय चिंता से मुक्त किया जा सके।"

नई कैशलैस उपचार योजना के तहत शिक्षक और उनका परिवार बिना किसी वित्तीय परेशानी के प्रदेश के निर्धारित अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण इलाज प्राप्त कर सकेगा। स्वास्थ्य बीमा और मेडिकल बिलों से जूझने की बजाय अब उन्हें कार्ड दिखाकर सीधे उपचार मिल सकेगा। इस व्यवस्था से शिक्षकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

राज्य सरकार का मानना है कि इस पहल से न केवल शिक्षकों का स्वास्थ्य और भलाई सुनिश्चित होगी, बल्कि शिक्षा जगत में सकारात्मक ऊर्जा और भरोसा भी बढ़ेगा। मुख्यमंत्री योगी ने यह भी दोहराया कि प्रदेश सरकार हमेशा शिक्षकों के योगदान का सम्मान करती रही है और आगे भी उनके हितों के लिए ठोस कदम उठाएगी।

जब हमारे संवाददाता ने शिक्षा जगत के जानकारों से इस बाबत बात की तो उनलोगो ने इस घोषणा को अभूतपूर्व कदम बताया है। उनका कहना है कि अब तक शिक्षकों को गंभीर बीमारियों के इलाज के दौरान आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता था, लेकिन कैशलैस इलाज की सुविधा मिलने से उनका बोझ काफी कम होगा।

वाराणसी: मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग छात्रा से छेड़खानी, डॉक्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR

मेरठ: भारतीय नारी शक्ति महासंघ के कार्यक्रम में हजारों मुस्लिम हुए शामिल, सत्येंद्र बारी ने जताया आभार

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने निवेदिता शिक्षा सदन में शिक्षकों को किया सम्मानित

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ABVP ने मशाल यात्रा निकालकर दर्ज कराया विरोध

बलिया में प्रेम प्रसंग के चलते युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, बीएचयू में चल रहा, ईलाज