वाराणसी: सीएम योगी ने 2700 करोड़ की विकास परियोजनाओं को दी मंजूरी, सड़कों पुलों का होगा निर्माण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में समीक्षा बैठक कर 2700 करोड़ रुपये की सड़क व पुल निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी।

Tue, 29 Jul 2025 07:38:58 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक कर वाराणसी और आजमगढ़ मंडल से जुड़े सात जिलों के विकास कार्यों को रफ्तार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। बैठक में उन्होंने कुल मिलाकर 2600 से 2700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले सड़क, पुल और पुलिया निर्माण कार्यों को सैद्धांतिक मंजूरी दी। वाराणसी के आठ विधानसभा क्षेत्रों में लगभग दो हजार करोड़ रुपये की योजनाओं को स्वीकृति मिली, जबकि शेष छह जिलों के लिए 600 से 700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर सहमति बनी।

इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के आठ मंत्रियों, करीब 34 विधायकों और विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) के साथ संवाद किया। बैठक का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों से क्षेत्रीय समस्याओं और जरूरतों को जानकर उनके अनुरूप योजनाओं को अमलीजामा पहनाना था। मुख्यमंत्री ने हर विधायक से अलग-अलग मिलकर उनके निर्वाचन क्षेत्र की जरूरतों की जानकारी ली और खासतौर पर सड़क, पुल और पुलिया निर्माण के प्रस्तावों को गंभीरता से सुना। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रस्तावों को दो सप्ताह के भीतर तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि कार्यों को जल्द शुरू किया जा सके।

बैठक में शामिल मंत्रीगणों में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप व पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी और खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव शामिल रहे। इसके अलावा एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह और विधायकगण डॉ. अवधेश सिंह, त्रिभुवन राम, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. सुनील पटेल, डॉ. नीलकंठ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

बैठक में प्रशासनिक स्तर पर भी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, डीएम सत्येंद्र कुमार, डीआईजी वैभव कृष्णा, एसीपी शिवहरि मीणा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, सीडीओ हिमांशु नागपाल, वीडीए के वीसी पुलकित गर्ग और डीएफओ स्वाति श्रीवास्तव ने विकास कार्यों से संबंधित विभागीय जानकारी और प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी जनसभा की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं से भी संपर्क कर जनसभा स्थल, भीड़ प्रबंधन और संगठनात्मक तैयारी की जानकारी ली। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की पांच प्रमुख विधानसभाओं से बड़ी संख्या में लोग जनसभा में भाग लेने आएंगे, वहीं अन्य तीन विधानसभाओं से भी कार्यकर्ताओं को जुटाने की योजना है। लक्ष्य 50 हजार से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है, जिसके लिए पार्टी पदाधिकारियों को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सेवापुरी पहुंचकर जनसभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और उसके बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस बैठक से स्पष्ट है कि योगी सरकार क्षेत्रीय विकास को लेकर गंभीर है और प्रत्येक जनप्रतिनिधि की राय को महत्व देते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में तत्पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित से जुड़े सभी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरे किए जाएंगे और समयबद्ध तरीके से निगरानी की जाएगी, ताकि जनता को जल्द लाभ मिल सके।

वाराणसी: स्वच्छता में लापरवाही पर नगर निगम का एक्शन, दो सुपरवाइजर हुए सस्पेंड

वाराणसी पुलिस पर उठे सवाल, इंस्पेक्टर ने वकीलों को कहा कुत्ता? वीडियो हुआ वायरल

पुलिस आयुक्त कार्यालय में भिड़ंत, वकीलों का आरोप एडीसीपी ने की अभद्रता

वाराणसी में 32वां कार्डियोलॉजी अधिवेशन आज से विशेषज्ञ करेंगे हृदय रोगों पर गहन मंथन

वाराणसी: जन औषधि केंद्र संचालकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ शुरू किया आंदोलन