Thu, 02 Oct 2025 12:14:32 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
गोरखपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में दोनों विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने मंदिर के आवासीय भवन के प्रथम तल पर स्थापित महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके राष्ट्रहित में किए गए अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार बापू और शास्त्री जी के सपनों को साकार करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि बापू ने पूरी दुनिया को यह एहसास कराया कि सत्य और अहिंसा की ताकत कितनी प्रभावी हो सकती है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में गांधीजी के नेतृत्व ने पूरे विश्व को दिखाया कि बिना हिंसा के भी विदेशी शासन की जड़ों को हिलाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों में स्वदेशी का विशेष महत्व रहा। विदेशी शासन को कमजोर करने के लिए उन्होंने सत्य, अहिंसा और स्वदेशी के मार्ग को अपनाया और यही देशवासियों की एकता का आधार बना। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी एक नए आयाम तक पहुंच रहा है और भारत की आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" (ओडीओपी) इसी दिशा में एक बड़ी पहल है, जिसने प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाई है।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी केवल खादी तक सीमित नहीं है, बल्कि आज यह भारत की जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है। पीएम मोदी के "वोकल फॉर लोकल" के आह्वान से भारत में चिप से लेकर शिप तक आत्मनिर्भरता का नया मॉडल तैयार हो रहा है। हाल ही में 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो इसका सशक्त उदाहरण है, जहां प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक मंच मिला।
सीएम योगी ने स्वदेशी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि आज उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल और एके-राइफल का निर्माण हो रहा है। हरदोई में बब्ले स्कॉट पिस्टल का उत्पादन भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की आत्मनिर्भरता और औद्योगिक प्रगति की बड़ी छलांग है। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि दीपावली से पहले हर जनपद में स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा और खादी उत्पादों की खरीद पर 25 प्रतिशत छूट उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि इस दीपावली पर स्वदेशी उपहारों का आदान-प्रदान करें। इससे न केवल कारीगरों और शिल्पकारों को सम्मान और रोजगार मिलेगा, बल्कि प्रदेश और देश की आर्थिक मजबूती भी बढ़ेगी।
सीएम योगी ने महात्मा गांधी के प्रिय विषय स्वच्छता पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि गांधीजी स्वच्छता को सबसे अधिक महत्व देते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "स्वच्छ भारत मिशन" के माध्यम से इसे राष्ट्रीय अभियान का रूप दिया। इस अभियान के तहत देशभर में 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ, जिससे महिलाओं को सम्मान मिला, बीमारियों पर अंकुश लगा और लोगों की आर्थिक बचत भी हुई। उन्होंने कहा कि आज स्वच्छता भारत की पहचान और ब्रांड बन चुकी है।
लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी थे और गांधीजी के सच्चे अनुयायी थे। शास्त्री जी ने कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का काम किया। उनका दिया नारा "जय जवान, जय किसान" आज भी उतना ही प्रासंगिक है और देश की रीढ़ समान किसानों और सैनिकों का मनोबल बढ़ाता है। सीएम योगी ने कहा कि 1965 के भारत-पाक युद्ध में शास्त्री जी के नेतृत्व ने पूरी दुनिया को भारत की शक्ति का परिचय कराया। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया था कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन यदि कोई उस पर युद्ध थोपेगा तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विजयदशमी की भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय पर्व और त्योहार एकता, सौहार्द और शांति का संदेश देते हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करना ही सच्चे अर्थों में विजयदशमी का संदेश है।
कार्यक्रम में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, भाजपा महानगर संयोजक राजेश गुप्ता और नगर निगम कार्यकारिणी के उपसभापति पवन त्रिपाठी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।