Thu, 06 Nov 2025 21:28:35 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दो दिवसीय वाराणसी दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अचानक बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों की गहन समीक्षा की। धार्मिक स्थलों पर दर्शन-पूजन के पश्चात सीएम योगी का काफिला सीधे स्टेशन परिसर पहुंचा, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन से जुड़ी व्यवस्थाओं और कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक बिंदु पर जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री की यात्रा में किसी भी स्तर पर लापरवाही या अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेलवे, पुलिस, नगर निगम, जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, यात्री मार्गों की बैरिकेडिंग, वीआईपी मूवमेंट, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा तैनाती की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। सीएम योगी ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सभी विभागों के बीच समन्वय बना रहे और सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित हों। उन्होंने कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, इसलिए यहां की छवि और स्वागत व्यवस्था सर्वोत्तम स्तर की होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को स्टेशन के सुंदरीकरण कार्य, प्लेटफार्म व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल पर चल रहे अंतिम चरण के कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कार्यों की गति से संतोष जताते हुए सभी संबंधित विभागों को समय-सीमा के भीतर तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्टेशन परिसर और उसके आसपास का क्षेत्र प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले पूरी तरह स्वच्छ और व्यवस्थित दिखना चाहिए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। अगले दिन, 8 नवंबर को प्रधानमंत्री बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सहित तीन अन्य नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह औचक निरीक्षण प्रधानमंत्री की यात्रा को सफल और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर पूरे शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है, वहीं स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अंतिम चरण की तैयारियों को पूरा करने के लिए टीमें लगातार जुटी हुई हैं।