वाराणसी: CM योगी दो दिवसीय काशी दौरे पर, पीएम मोदी की जनसभा तैयारियों का करेंगे जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं जहाँ वे पीएम मोदी की आगामी 2 अगस्त की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे।

Fri, 01 Aug 2025 13:00:19 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे हैं। यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी 2 अगस्त को वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली (कालिका धाम) में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी स्वयं तैयारियों की समीक्षा करेंगे और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को पीएम के स्वागत के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे और कालिका धाम में जनसभा के दौरान मंच भी साझा करेंगे।

सीएम योगी का यह दौरा पूरी तरह से प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों पर केंद्रित है। इससे पहले सोमवार को भी मुख्यमंत्री वाराणसी आए थे और उन्होंने जनसभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा से लेकर भीड़ प्रबंधन तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। उन्होंने साफ कहा कि जनसभा में आने वाले किसी भी नागरिक को असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं। पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि वाहनों की अव्यवस्था सड़कों पर दिखाई न दे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी वाहनों को उनके निर्धारित स्थानों पर सुचारू रूप से खड़ा किया जाए और यातायात में किसी प्रकार की रुकावट न हो। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह काशी में 51वां दौरा होगा और यह आयोजन विकास कार्यों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरे में पीएम मोदी करीब 2200 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी कुल 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, जलापूर्ति, स्मार्ट शहर और सड़क विकास से संबंधित कई योजनाएं शामिल हैं। खासतौर पर दालमंडी सड़क के चौड़ीकरण का कार्य इस दौरे की प्रमुख घोषणाओं में से एक होगा, जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री खुद रखेंगे।

जनसभा की तैयारियों में तेजी लाते हुए भाजपा कार्यकर्ता और प्रशासनिक अमला मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है। पार्टी की ओर से यह लक्ष्य तय किया गया है कि जनसभा में कम से कम 50 हजार लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से लोगों को बसों और निजी वाहनों के माध्यम से स्थल तक पहुंचाने की योजना पर काम हो रहा है। जनसभा स्थल पर सुरक्षा के मद्देनज़र चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। साथ ही ड्रोन से निगरानी और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी।

वाराणसी में होने वाला यह दौरा राजनीतिक और विकासात्मक दोनों ही नजरियों से खासा अहम है। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के इस दौरे को पार्टी की रणनीति के तहत एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन विकास परियोजनाओं के जरिए काशी और पूर्वांचल को नई रफ्तार मिलेगी और प्रधानमंत्री की ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना को मजबूती मिलेगी।

वाराणसी: रामनगर- PM मोदी की जनसभा से पहले निकली विशाल बाइक रैली, देशभक्ति का दिखा जोश

वाराणसी: रामनगर-प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सपा नेता नजरबंद, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

वाराणसी: यूपी एसटीएफ ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरोह के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

वाराणसी: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से शिक्षक की मौत, आरोपी फरार

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के पिता का निधन, अयोध्या में हुआ अंतिम संस्कार