देवघर: बाबा बैद्यनाथ धाम में नियम उल्लंघन पर निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी पर FIR

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में नियम उल्लंघन और जबरन गर्भगृह में प्रवेश के आरोप में सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी सहित कई पर FIR दर्ज हुई है।

Fri, 08 Aug 2025 22:34:45 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

झारखंड: देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में नियमों के उल्लंघन और जबरन गर्भगृह में प्रवेश करने के आरोप में गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला बाबा मंदिर थाना में पांडा धर्म रक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, 2 अगस्त की शाम सांसद निशिकांत दुबे अपने समर्थकों के साथ मंदिर के निकास द्वार से जबरन भीतर प्रवेश कर गए। आरोप है कि इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे मंदिर की पारंपरिक व्यवस्था और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ।

एफआईआर में सांसद निशिकांत दुबे के अलावा कनिष्कांत दुबे, सदरी दुबे और अभयानंद झा के नाम भी शामिल किए गए हैं। सभी पर धार्मिक परंपराओं का उल्लंघन करने, बाधा उत्पन्न करने और सरकारी कार्य में अवरोध डालने जैसी धाराएं लगाई गई हैं। इस मामले ने राजनीतिक माहौल को भी गरमा दिया है। सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि यह मामला केवल इसलिए दर्ज किया गया है क्योंकि उन्होंने मंदिर में पूजा की। उन्होंने व्यंग्यपूर्ण अंदाज में कहा कि उनके ऊपर पहले से ही 51 मामले दर्ज हैं और शनिवार को वह देवघर एयरपोर्ट से सीधे थाने पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे।

इस घटना पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई करार दिया। उन्होंने झारखंड पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ अधिकारी नीचता की हद पार कर साजिश रच रहे हैं। मरांडी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वर्दी स्थायी नहीं होती, कर्म और नीयत ही व्यक्ति की पहचान होती है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पक्षों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीच, बाबा बैद्यनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक परंपराओं को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है, जबकि प्रशासन इस घटना को संवेदनशील मानते हुए सख्ती से निपटने की बात कह रहा है।

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित

वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित