वाराणसी: डाफी टोल प्लाजा पर भीषण सड़क हादसा, छात्र नेता की मौत, साथी घायल

वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा के पास भीषण सड़क हादसे में छात्र नेता वीरेंद्र यादव की मौत हो गई, उनका साथी घायल है।

Thu, 02 Oct 2025 19:41:59 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी/चंदौली: लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा के पास देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मृतक की पहचान वीरेंद्र यादव उर्फ बंटी (32 वर्ष), निवासी बिलारीडीह, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र यादव अपने मित्र मुलायम यादव, निवासी दुल्हीपुर, मुगलसराय के साथ लंका क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती अपनी परिचित से मिलने आए थे। मुलाकात के बाद दोनों देर रात मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वे डाफी टोल प्लाजा से आगे बढ़े, अचानक सामने से आ रहा एक अनियंत्रित डंपर उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वीरेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पीछे बैठे मुलायम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। लंका थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल मुलायम यादव को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक वीरेंद्र यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने डंपर की तलाश शुरू कर दी है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।

वीरेंद्र यादव की पहचान न केवल एक सामान्य युवक के रूप में, बल्कि एक सक्रिय छात्र नेता के तौर पर भी रही है। वह मुगलसराय स्थित एलबीएस कॉलेज का पूर्व छात्र थे, और कॉलेज राजनीति में भी उसकी मजबूत पहचान थी। उनकी अचानक मौत की खबर से चंदौली और मुगलसराय क्षेत्र के छात्र समुदाय और परिचितों में गहरा शोक फैल गया है।

परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम पसरा हुआ है और गांव में भी गमगीन माहौल है। लोगों का कहना है कि वीरेंद्र मिलनसार और मददगार स्वभाव का था। उसकी असमय मौत ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और राहगीरों से पूछताछ के आधार पर वाहन की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिजनों की मांग है कि दोषी चालक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।

वाराणसी: रामनगर में अधिवक्ताओं ने गांधी-शास्त्री जयंती व एसोसिएशन का स्थापना दिवस मनाया

चंदौली में युवती को गोली मारने के बाद आरोपी ने वाराणसी में की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

वाराणसी: डाफी टोल प्लाजा पर भीषण सड़क हादसा, छात्र नेता की मौत, साथी घायल

संभल: तालाब की भूमि पर बने अवैध मदरसे और बरात घर को पुलिस ने किया जमींदोज़

मुख्यमंत्री योगी ने गांधी-शास्त्री जी के जयंती पर किया नमन, बताया डबल इंजन सरकार का संकल्प