Wed, 09 Jul 2025 16:57:02 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
गाजीपुर: जंगीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक महत्वपूर्ण मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की। मुठभेड़ में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल सदर भेजा गया है। घटनास्थल से एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश अब भी जारी है।
घटना उस समय हुई जब जंगीपुर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मदारपुर मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मोहम्मदपुर की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक बिना हेलमेट सवार दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने मोटरसाइकिल तेज़ कर पुलिस टीम पर चढ़ाने की कोशिश की और मौके से बघोल की ओर भागने लगे।
थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरटी सेट के जरिए कंट्रोल रूम और बिरनो थाने के प्रभारी को सूचना दी। सूचनानुसार बिरनो पुलिस टीम ने बघोल पुलिया के पास संदिग्धों की घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को घिरा देख लुटेरों ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग कर दी। जानलेवा हमले के जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में संतुलित फायरिंग की, जिससे दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई।
घायलों को फौरन प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मौके से फरार तीसरे आरोपी की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजा चौहान, पुत्र हरिद्वार चौहान, निवासी ग्राम छपरी, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर और शिवम् चौहान उर्फ परमहंस, पुत्र रविंद्र चौहान, निवासी ग्राम चैनपुर, थाना रानीपुर, जनपद मऊ के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जंगीपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। उनका कहना था कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए बताया कि अपराधियों पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा। सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को जारी कर दिए गए हैं।