Sat, 08 Nov 2025 12:39:27 - By : Tanishka upadhyay
घूरपुर: जिले के घूरपुर इलाके में किशोरी की गला रेतकर नृशंस हत्या के मामले में शुक्रवार को जांच ने एक नया मोड़ ले लिया है जब एक दूर का रिश्तेदार बताये जा रहे युवक ने खुलासा किया कि मृतक सरिता लड़कों से बात करती थी और यह बात उसके परिवार को नागवार गुजरी थी। इस बयान के बाद पुलिस ने पिता और चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रही टीमों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के निष्कर्षों को भी इस स्तर पर अहम माना है क्योंकि फॉरेंसिक रिपोर्ट से पता चला है कि मृत्यु रात में हुई थी जबकि परिवार ने कहा था कि वह सुबह घर से निकली थी। पोस्टमार्टम में पेट में आधा पचा हुआ भोजन मिलने के तथ्य ने भी तय संकेत दिए कि वारदात स्नान या सुबह के समय नहीं हुई थी बल्कि रात के समय की गई थी।
जांच के एक अधिकारी ने बताया कि बयान के आधार पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं, खासकर परिवार द्वारा प्रारंभिक जानकारी में दी गई कालक्रमिक कथन पर। पिता व माता ने शुरुआती ब्यौरे में कहा था कि किशोरी सुबह 5:30 बजे घर से निकली, जबकि पोस्टमार्टम में मृत्यु का समय करीब 16 घंटे पहले दर्शाया गया है। रिश्तेदार युवक के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की सामंजस्यता के चलते पुलिस ने घर के प्रमुख सदस्यों की भूमिका को लेकर कड़वी पूछताछ शुरू कर दी है। मामले के सिलसिले में चार टीमों को मिलाकर छानबीन की जा रही है और एक चश्मदीद के भी अहम बयानों पर काम चल रहा है। जांच अधिकारी डीसीपी यमुनानगर विवेकचंद्र यादव ने बताया कि कई क्लू हाथ लगे हैं और इन्हीं सुरागों पर आगे की प्रक्रिया तेज की जा रही है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों और परिजनों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि कोई भी संदिग्ध जानकारी मिले तो तत्काल साझा करें ताकि न्याय त्वरित रूप से सुनिश्चित किया जा सके। मामले का खुलासा करने के लिए फॉरेंसिक, मोबाइल डेटा और सीसीटीवी फुटेज की छानबीन के साथ साथ घटनास्थल पर जुटाये गए सबूतों का विश्लेषण जारी है। डीसीपी ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकतानुसार और आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।