गोरखपुर: मछली खरीदने को लेकर दो ग्राहकों में हुई जमकर मारपीट, हाईवे पर लगा जाम

गोरखपुर के पीपीगंज में मछली खरीदने को लेकर दो ग्राहकों में हुई मारपीट, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

Mon, 11 Aug 2025 13:17:53 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

गोरखपुर: सावन का महीना खत्म होते ही नॉनवेज प्रेमियों की भीड़ मांस-मछली की दुकानों पर उमड़ पड़ी। गोरखपुर के पीपीगंज कस्बे में शनिवार शाम एक मछली की दुकान पर रोहू मछली खरीदने को लेकर दो ग्राहकों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ा कि हाईवे पर जाम लग गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

घटना शनिवार शाम करीब 6:30 बजे की है। नेपाल जाने वाले मार्ग पर स्थित मछली की एक दुकान पर कोल्हुआ निवासी मुकेश कुमार चौहान बाइक से मछली खरीदने पहुंचे। कुछ देर बाद भगवानपुर निवासी रितिक चौहान भी वहां आ गया। दोनों ने पांच किलो रोहू मछली का ऑर्डर दिया, लेकिन दुकानदार के पास सिर्फ चार किलो ही बची थी। इस पर दोनों के बीच पहले किसे मछली मिले, इसे लेकर बहस शुरू हो गई।

दुकानदार ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं था। थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने अपने-अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। कुछ ही समय में दो बाइक पर सवार पांच युवक मौके पर पहुंच गए। एक पक्ष के युवकों ने मछली खरीदने आए दूसरे पक्ष के युवक को धक्का देकर गिरा दिया और उसकी शर्ट फाड़ दी। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी पलटवार किया।

करीब आधे घंटे तक बीच सड़क पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और हंगामा होता रहा। कुछ राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौरान नेपाल जाने वाले नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। लोग अपनी गाड़ियां सड़क किनारे रोककर तमाशा देखने लगे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

सूचना पाकर पीपीगंज थाना प्रभारी प्रभुदयाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर कुछ युवक वहां से भाग निकले, जबकि मुकेश कुमार चौहान और रितिक चौहान को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सावन के बाद हर साल नॉनवेज की दुकानों पर भीड़ बढ़ जाती है, लेकिन इस बार मामूली विवाद का रूप सार्वजनिक सड़क पर हिंसा और जाम में बदल गया। पुलिस फिलहाल घटना में शामिल अन्य युवकों की पहचान कर रही है।

वाराणसी: कुणाल हत्याकांड पर सपा का प्रदर्शन, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप

चंदौली: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम किया

गाजीपुर: होटल के कमरे में मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट में लिखी दर्दभरी दास्तां

गाजीपुर: विधायक और अधीक्षक की नोकझोंक के बाद डॉक्टर का तबादला, सीएम से मिलेंगे विधायक बेदीराम

वाराणसी: रामनगर-भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने 40 लाख के दो विकास कार्यों का किया शिलान्यास