दिल्ली-प्रयागराज एक्सप्रेस में छात्रा से छेड़छाड़, सिपाही निलंबित, सुरक्षा पर उठे सवाल

दिल्ली-प्रयागराज एक्सप्रेस में छात्रा से जीआरपी सिपाही ने की छेड़छाड़, शिकायत पर आरोपी निलंबित, सुरक्षा पर उठे सवाल।

Sat, 23 Aug 2025 14:21:31 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

दिल्ली/प्रयागराज: प्रयागराज एक्सप्रेस से लौट रही एक छात्रा के साथ ट्रेन में छेड़छाड़ की घटना ने यात्रियों और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप सीधे उस सिपाही पर है, जिसकी ड्यूटी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की थी। यह मामला 14 अगस्त की रात का है, जब दिल्ली से प्रयागराज लौट रही छात्रा ने आरोप लगाया कि एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात जीआरपी दीवान आशीष गुप्ता ने उसके साथ अभद्रता की और गलत तरीके से छुआ।

छात्रा का कहना है कि जब वह ट्रेन में सो रही थी, तभी आरोपी वर्दीधारी सिपाही ने उसके साथ गलत हरकत की। अचानक नींद खुलने पर उसने विरोध किया तो सिपाही वहां से हटने लगा। छात्रा ने तत्काल मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, जिस पर आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। ट्रेन में मौजूद एक अन्य महिला यात्री ने भी छात्रा का साथ दिया और आरोपी से जवाब-तलब किया। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि सिपाही बार-बार माफी मांगते हुए अपनी नौकरी जाने का डर जताता नजर आ रहा है।

यात्रा के दौरान यह घटना कानपुर स्टेशन के करीब होते समय हुई। छात्रा ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 पर शिकायत दर्ज कराई। मामला जीआरपी अधिकारियों तक पहुंचा तो प्रारंभिक जांच कराई गई। जांच में प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी सिपाही आशीष गुप्ता को निलंबित कर दिया गया। जीआरपी प्रयागराज के एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ जीआरपी प्रयागराज को सौंपी गई है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए 51 सेकंड के वीडियो में आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगता दिखाई दे रहा है। वीडियो में छात्रा उससे पूछ रही है कि उसने ऐसा क्यों किया, जबकि बगल की सीट पर बैठी महिला उसे डांटते हुए कहती है कि उसकी ड्यूटी यात्रियों की सुरक्षा के लिए है, न कि ऐसी हरकतों के लिए। इसके जवाब में सिपाही बार-बार गलती मानते हुए रहम की भीख मांगता दिखाई देता है।

जीआरपी थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि छात्रा ने लिखित तहरीर अभी नहीं दी है। संपर्क करने पर उसने साफ कहा कि वह फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं कराना चाहती और रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने को ही पर्याप्त मानती है।

वाराणसी: रामनगर-मजदूर युवक की संदिग्ध पिटाई से मौत, मालिक पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

वाराणसी: भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रंगेहाथ पकड़े गांजा तस्कर, पुलिस कार्यशैली पर उठे सवाल

वाराणसी: क्रिप्टो ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म के नाम पर 90 हजार की ठगी, दर्ज हुई FIR

बलिया: बिजली कटौती से नाराज भाजपा नेता ने अधीक्षण अभियंता को पीटा, दोनों ओर से शिकायत हुई दर्ज

वाराणसी: एयरपोर्ट पर विदेशी यात्री से सैटेलाइट फोन बरामद, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क