Thu, 13 Nov 2025 10:58:20 - By : Garima Mishra
हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में बुधवार देर शाम एक भयावह घटना सामने आई, जब नगर पालिका के एक खाली भूखंड में आग की लपटों में घिरी एक युवती चीखते हुए मिली। इस घटना से इलाके में अफरा तफरी फैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने जब लपटों को देखा और चीखें सुनीं तो तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई।
नहर बाईपास से स्यावरी गांव की ओर जाने वाले इस मार्ग पर नगर पालिका का यह भूखंड लंबे समय से खाली पड़ा है। देर शाम वहां अचानक एक युवती को आग में जलता देख आसपास के लोग दहशत में आ गए। पास में स्थित एक निजी अस्पताल के कर्मचारी पवन राजपूत ने सबसे पहले चीखें सुनीं और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी।
एम्बुलेंस कर्मियों ने गंभीर स्थिति में युवती को सीएचसी राठ पहुंचाया। यहां मौजूद डॉक्टर कनिष्क माहुर ने बताया कि युवती पूरी तरह से झुलस चुकी है, उसकी हालत बेहद गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवती लगभग सौ प्रतिशत तक जल चुकी है और उसकी जान बचाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
फिलहाल युवती की पहचान स्थापित नहीं हो सकी है। पुलिस को घटनास्थल से जला हुआ मोबाइल फोन, चार्जर और एक पर्स मिला है, जिन्हें कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम भी देर शाम मौके पर पहुंची और भूखंड के आसपास मौजूद सबूतों की गहन जांच की। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग कैसे लगी और क्या किसी बाहरी हमले या साजिश की संभावना है।
कोतवाली के एसएसआई शिवसहाय सरोज ने बताया कि फिलहाल युवती की पहचान और घटना की परिस्थितियों को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस क्षेत्र के अस्पतालों, थानों और आसपास के गांवों में गुमशुदगी की सूचनाओं की जांच कर रही है। यह भी देखा जा रहा है कि क्या युवती का मोबाइल फोन किसी सुराग तक पहुंचा सकता है या नहीं।
घटना ने पूरे कस्बे में चिंता का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने सुनसान स्थान पर युवती का जलती हुई हालत में मिलना कई सवाल खड़े करता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की हर दिशा में जांच की जाएगी और जल्द ही तथ्यों को स्पष्ट किया जाएगा।