Tue, 12 Aug 2025 20:35:15 - By : Sayed Nayyar
वाराणसी: हर घर तिरंगा अभियान के तहत लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय, रामनगर, वाराणसी, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 12 अगस्त 2025 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुराना रामनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय पंडित सुगानू में प्रधानाध्यापक रहमत अली की देखरेख में सम्पन्न हुआ। आयोजन का मुख्य आकर्षण "हर घर तिरंगा" विषय पर आधारित छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता और तिरंगा वितरण रहा।
प्रतियोगिता में लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने चित्रों में तिरंगे की महिमा, देशभक्ति की भावना और आज़ादी के महत्व को रंगों के माध्यम से बखूबी दर्शाया। उनकी रचनात्मकता और उत्साह ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। निर्णायकों के लिए विजेताओं का चयन करना चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि सभी चित्रों में अद्भुत कलात्मकता और देशप्रेम झलक रहा था।
घोषित परिणाम के अनुसार, प्रथम पुरस्कार सत्यम चौहान को, द्वितीय पुरस्कार उदय कुमार प्रजापति को तथा तृतीय पुरस्कार रोहन साहनी को प्रदान किया गया। वहीं, सांत्वना पुरस्कार अखिलेश यादव और आसिया को दिया गया। सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
पुरस्कार वितरण समारोह में श्री शैलेन्द्र कुमार पांडेय 'मधुकर' , सह संयोजक, काशी क्षेत्र, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेश सिंह ने किया, जबकि अतिथियों का स्वागत एवं आभार संग्रहालयाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में रोशनी खरवार, गरिमा मौर्या, संध्या देवी, रीता यादव, बबलू साहनी सहित अन्य शिक्षण और सहयोगी स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए श्री शैलेन्द्र कुमार पांडेय 'मधुकर' ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्रों की कला प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उनमें देश के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करते हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपनी कला का उपयोग समाज और राष्ट्र निर्माण में करें।
संग्रहालयाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी ने कहा कि हर घर तिरंगा जैसे अभियान राष्ट्र की एकता और अखंडता का प्रतीक हैं। यह कार्यक्रम इस विचार को बच्चों के मन में गहराई से स्थापित करता है।
कार्यक्रम के संचालक शैलेश सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की प्रगति में युवा पीढ़ी की महत्वपूर्ण भूमिका है, और इस तरह की प्रतियोगिताएं उनके भीतर आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देती हैं।
प्रधानाध्यापक रहमत अली ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। उन्होंने प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने एक स्वर में कहा कि यह आयोजन बच्चों के लिए प्रेरणादायक है और इससे उनमें देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल होगी।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और उपस्थित अतिथियों के बीच तिरंगे वितरित किए गए। विद्यालय परिसर में देशभक्ति के गीतों और बच्चों की उत्साही भागीदारी ने वातावरण को उल्लास और गौरव से भर दिया।